
चोरी की कार और 5 बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करता था चोरी
दल्लीराजहरा. राजहरा पुलिस ने नगर के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार सहित पांच मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत कार्रवाई जेल भेज दिया गया है।
प्रार्थी मोहम्मद शकील खान (43) निवासी वार्ड क्रमांक 4 राजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाबा बॉडी वक्र्स की दुकान है। 23 अप्रैल को सोहेल हैदर फारुकी ने स्कार्पियो सीजी 04 डीबी 8577 को मरम्मत के लिए दिया था। मरम्मत के बाद गाड़ी को दुकान के सामने खड़ी कर दिया था जो चोरी हो गई।
आरोपी से स्कार्पियो बरामद
राजहरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कार और मोटर साइकिल बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। संदेही आरोपी गब्बुद्दीन खान (38) निवासी वार्ड 23 राजहरा हाल पता सलिया पारा भानुप्रतापपुर जिला कांकेर को से पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से स्कार्पियो बरामद कर लिया।
ये मोटर साइकिल भी बरामद की
इसके अलावा आरोपी से मोटर साइकिल सीजी 07 एएन. 8224 कीमती 25 हजार को बरामद कर लिया। इसे नेहरू नगर भिलाई से चोरी कर रियाज आटो सर्विस रेलवे स्टेशन के पास मरम्मत के लिए दिया था। साथ ही मोटर साइकिल सीजी 07, 7988 कीमती 20 हजारे को संबलपुर मुर्गा बाजार से चोरी कर थाना डौंडी क्षेत्र के ग्राम पिच्चेटोला में किराना दुकान के पास रखा था। मोटर साइकिल सीजी 19 बीके 1032 कीमती 20 हजार को बिजली ऑफिस चिखलाकसा के पास से चोरी कर भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के पास रखा था। एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल कीमती 15 हजार को हॉस्पिटल सेक्टर दल्लीराजहरा से चोरी कर भानुप्रतापपुर के देवार पारा पीपल झाड़ के पास छोड़े थे। एक अन्य मोटर साइकिल सीजी19 बीजी. 0922 कीमती 20 हजार को रेलवे स्टेशन दल्लीराजहरा से चोरी कर अपना ढाबा कुसुमकसा के सामने खड़ा किया था। कुल चार लाख के वाहन बरामद किए गए।
Published on:
04 May 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
