
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अब वे अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन का कार्य भी संभालेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया हैं।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया है। अभी वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लिहाजा उनके अवकाश में होने की वजह सुब्रत साहू मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ चीफ सिकरेट्री की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
1992 बैच के ACS सुब्रत साहू अभी सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग भी संभाल ले रहे हैं।
हालांकि सीनियरिटी में 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू से आगे थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ACS रेणु पिल्ले भी कोरोना पॉजेटिव हैं, लिहाजा सुब्रत साहू को ये अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
Published on:
11 Jan 2021 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
