
CG Crime: पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना खमतराई और थाना कबीर नगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
31 मार्च को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खमतराई हटरी बाजार में प्रतिबंधित नशीली सीरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत वहाने को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से 37 शीशी सेरेक्स सिरप बरामद की गई, जिनकी कीमत 7326 रुपए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वहीं, थाना कबीर नगर पुलिस ने 31 मार्च को रिंग रोड-2 के पास एक आरोपी तलजिंदर सिंग उर्फ छोटा राणा को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 6.24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी के पास से एक्टिवा और मोबाइल भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 91 हजार रुपए हैं। आरोपी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
02 Apr 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
