26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के थीम पर बन रहा भव्य पंडाल, माहिष्मति रूप में नजर आएंगी मां दुर्गा

रायपुर में एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित और साउथ सूपरस्टार प्रभास द्वारा अभिनीत फिल्म बाहुबली की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
यहां ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के थीम पर बन रहा भव्य पंडाल, माहिष्मति रूप में नजर आएंगी मां दुर्गा

यहां ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के थीम पर बन रहा भव्य पंडाल, माहिष्मति रूप में नजर आएंगी मां दुर्गा

रायपुर. नवरात्रि की शुरूआत 29 सितंबर से होने वाली है। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। शहर में पंडालों को आकर्षक बनाने का काम भी जारी है। इसी कड़ी में श्री नवदुर्गा उत्सव समिति छुईया तालाब हीरापुर में भव्य आयोजन किए जाने की तैयारियां चल रही है।

राजधानी रायपुर में एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित और साउथ सूपरस्टार प्रभास (actor prabhas) द्वारा अभिनीत फिल्म बाहुबली की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है। इस पंडाल को माहिष्मति की तरह सजाया जा रहा है। इस पंडाल को तैयार करने के लिए कोलकाता से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इस पंडाल में माता का स्वरूप भी माहिष्मति जैसा ही रहेगा।

आर्टिस्ट देवव्रत सरकार ने बताया कि बचपन से मैं इस काम में लगा हूं। 12 साल तक ठेकेदार संग मजदूरी की लेकिन बीते कुछ सालों से डिजाइन बनाने लगा हूं। मुझे कोई फोटो दे दे तो मैं उसे हूबहू वैसा बना देता हूं। इस पंडाल को बनाने में करीब 1 महीना लगा है। मुझे 27 सितंबर तक समिति को हैंडओवर करना है। जैसे-जैसे तारीख पास आ रही है हम देर रात तक काम कर रहे हैं। शुरूआती दिनों में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक काम करते थे लेकिन अब रात 1 बजे तक काम कर रहे हैं।

समिति के अध्यक्ष सुनील पिल्लै, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह राजपूत, सचिव रजिंदर सिंह बबली, संरक्षक बब्बू महाराज और सदस्य प्रांजल व प्रियांश राजपूत ने बताया कि माता की मूर्ति 15 फुट ऊंची है। डेकोरेशन का सामान लाए जा रहे हैं। पंडाल की चौड़ाई 80 फुट और ऊंचाई 70 फुट है। इसकी भव्यता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली दो पार्ट में बनी थी। जिसने बॉक्स आफिस में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में मेगा स्टार प्रभास के अलावा साउथ इंडियन सूपरस्टार अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में माहिष्मति साम्राज्य की कहानी को बताया गया था।