19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपडेट आधार एप की नई खूबियां, अब मोबाइल ऐप से आधार कार्ड में कर सकेंगे आसानी से बदलाव

यूआईडीएआई ने आधार का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसे एंड्रॉएड और आईओएस दोनों यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड पर अपना नया पता अपडेट कर सकेंगे

2 min read
Google source verification
अपडेट आधार एप की नई खूबियां, अब मोबाइल ऐप से आधार कार्ड कर में सकेंगे आसानी से बदलाव

अपडेट आधार एप की नई खूबियां, अब मोबाइल ऐप से आधार कार्ड कर में सकेंगे आसानी से बदलाव

रायपुर. रायपुर. क्या आपको अपने आधार की जानकारियों को अपडेट कराना है? अगर हां तो आप इसके लिए जल्द ही अपने मोबाइल पर आधार का नया वर्जन डाउनलोड कर बड़े ही आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड पर अपना नया पता अपडेट कर सकेंगे। आधार ऐप का नया वर्जन एमआधार ऐपल के ऐप स्टोर तथा गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार ऐप का नया वर्जन एमआधार लॉन्च कर दिया है, जिसे ऐपल के ऐप स्टोर तथा गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अब आधार से जुड़े बदलाव और आसान हो गए हैं, आधार का नया ऐप इसके लिए कई सुविधाएं देता है। आप अपने एमआधार ऐप से आधार रीप्रिंट ऑर्डर कर सकते हैं जो आपके पते पर 15 दिन में पहुंच जाएगा।
नया आधार ऐप बहुत उपयोगी है क्योंकि नए आधारऐप की मदद से यूजर्स आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, ऑफलाइन केवाइसी , क्यूआरकोड दिखा सकता है या स्कैन कर सकते हैं, मेल/ईमेल वेरिफाई कर सकते हैं, यूआईडी/आईडी रिट्रिव कर सकते हैं, एड्रेस में चेंज के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, साथ ही विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट्स कर सकते हैं। व्यक्तिगत आधार सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को एमआधार ऐप में आधार प्रोफाइल को पंजीकृत करना होगा।

एनसीआर के मुृद्दे पर भाजपा पर बरसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा-ये लोग काटना जानते हैं, कांग्रेस के लोग जान देना

13 भाषाओं को करता है सपोर्ट
नया आधार ऐप 13 भाषाओं का समर्थन करता है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, ओडिया, उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी और असमिया शामिल हैं।

नए आधार ऐप में हैं दो सेक्शंस
आधार सर्विस डैशबोर्ड और माइ आधार सेक्शन। आधार सर्विस डैशबोर्ड, आधार धारक के लिए लागू सभी आधार ऑनलाइन सेवाओं के लिए सिंगल विंडो है, वहीं माइ आधार सेक्शन, आपकी ओर से चयनित प्रोफाइल के लिए निजीकृत स्पेस है।

अपने मोबाइल फोन में कैसे इंस्टॉल करें एमआधार
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें
- ऐप को परमिशन दें
- ऐप आपके मोबाइल फोन पर इंस्टॉल हो जाएगा
- आपको ऐप के लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा
- जब भी आप इस ऐप में लॉगइन करेंगे आपको यह पासवर्ड डालना होगा
- पासवर्ड चार अंकों का होगा और सभी अंक होंगे
- पासवर्ड इसलिए दिया जाता है, ताकि अगर आपका फोन दूसरे के हाथ में हो तो वह आपके आधार का दुरुपयोग न कर पाए।