रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनके खिलाफ राजभवन में हुई शिकायत चर्चा में बनी हुई है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने डॉ. रमन सिंह के खिलाफ एसीबी की जांच को अनुमति देने की मांग की। उन पर अनुपातहीन संपत्ति होने का आरोप है।