2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली बाद कोरोना संक्रमण की फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2,284 मरीज मिले, 16 की हुई मौत

- नवंबर में सबसे ज्यादा 2,284 मरीज मिले- रायपुर में 273 और 3 कोरोना से हार गए

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus in Nepal

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

रायपुर. प्रदेश में दिवाली (Corona Cases in Chhattisgarh) के बाद औसतन हर दिन लगभग 1700 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मगर, शनिवार को नवंबर में सर्वाधिक 2,284 मरीज मिले। इसके पहले 4 नवंबर को 2,261 मरीज मिले थे। अब संक्रमण की रफ्तार चिंता बढ़ाने वाली है। शनिवार को सबसे ज्यादा 273 संक्रमित मरीज रायपुर मिले हैं।

उधर, बीते 24 घंटे में 1,277 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि इलाज के दौरान 16 मरीजों ने दमतोड़ दिया। इनमें से अकेले 3 मौत रायपुर हुई हैं। अब तक 2,713 जानें जा चुकी हैं। अकेले नवंबर में 600 मौतें हुईं। जिनमें अधिकांश मरीज बुजुर्ग हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2.20 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो ठीक हुए मरीजों की संख्या 1.98 लाख पहुंच गई है।

राजधानी रायपुर को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कवायद में जुट गए हैं। अब पूरा फोकस बाजार और बस्तियों पर रहेगा। जिसकी शुरुआत शनिवार को रविभवन और डूमरतराई बाजार से हो गई। रायपुर स्वास्थ्य टीम ने रविभवन में रेंडमली 53 सैंपल लिए, और इस जांच में दुकानदार संक्रमित पाया गया।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,21,688
एक्टिव- 20,659
डिस्चार्ज- 1,98,316
मौतें- 2,713