रायपुर

5 लाख लेने के बाद 2 लाख में ही सेटलमेंट करने के लिए दबाव बनाया, तनाव में कर्ज देने वाले ने कर ली खुदकुशी

पैसों के लेन दें को लेकर युवक ने की खुदख़ुशी, पुलिस अधिकारियों के पास मृतक कई बार चक्कर काट चुका था। कुछ युवक मृतक को सेटलमेंट करने के लिए धमका भी रहे थे। परिजनों ने मृतक के मोबाइल से वाट्सएप चैट और कॉल डिटेल मांगी तो पुलिस ने मोबाइल में पासवर्ड होने का बहाना बनाया।

2 min read
Sep 22, 2022
,,

राजेंद्र नगर इलाके में मोबाइल एसेसीरिज का कारोबार करने वाले युवक से एक गैरेज वाले ने 5 लाख रुपए उधार लिया और जब युवक ने पैसे वापस मांगे, तो गैरेज वाले ने केवल 2 लाख रुपए में ही सेटलमेंट करने के लिए दबाव बनाया। सूत्रों के मुताबिक इसी के तनाव में आकर युवक ने खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि दबाव बनाने के लिए गैरेज वाले ने कुछ युवकों से भी मदद ली थी, जो पुलिस वालों के करीबी हैं। इन्हीं युवकों के चलते जब मृतक पुलिस अधिकारियों से अपनी समस्या के संबंध में शिकायत करता था, तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी। उल्टा मृतक को ही कम रकम लेकर सेटलमेंट करने की सलाह दे देते थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस ने उसके कॉल डिटेल और वाट्सएप चैट देने की मांग की है, लेकिन राजेंद्र नगर पुलिस ने मोबाइल में लॉक होने का बहाना करके जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक अमलीडीह के दिव्य कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू मनवानी मोबाइल एसेसीरिज का कारोबार करता है। उसके परिजन अंबिकापुर में रहते हैँ। कुछ दिन पहले जीतू ने मोवा इलाके के एक गैरेज वाले को 5 लाख रुपए उधार दिया था। जब उसने अपना उधार वापस मांगा, ताे गैरेज वाले ने पूरा पैसा देने से इनकार कर दिया। और पुलिस वालें के करीबी कुछ युवकों के जरिए जीतू पर 2 लाख रुपए लेकर मामला खत्म करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। गैरेज वाले ने कुछ अन्य युवकों के जरिए भी उस पर दबाव बनाया। बाद में परेशान होकर जीतू ने पुरानीबस्ती सीएसपी से भी मामले की शिकायत की। लेकिन वहां भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। सूत्रों के मुताबिक 2 लाख रुपए में ही गैरेज वाले से सेटलमेँट करने के लिए आरोपी युवक लगातार उस पर दबाव डाल रहे थे। इससे परेशान होकर युवक ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम करीब 6.30 बजे राजेंद्र नगर पुलिस को खुदकुशी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दिया गया। गुरुवार को परिजन पहुंचे। इसके बाद शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया। युवक के अचानक खुदकुशी को लेकर परिजन हैरान थे। उन्होंने राजेंद्र नगर पुलिस से मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल और वाट्सएप चैट की डिटेली मांगी है। पुलिस वालों ने मोबाइल को लॉक बताकर जानकारी देने से इनकार कर दिया है। चर्चा यह भी कि मृतक कुछ दिनों से तनाव में था। इस दौरान उसने अपने रिश्तेदारों से भी बातचीत की थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बातचीत के दौरान किसी तरह कर्ज, परेशानी या और कोई वजह के बारे में चर्चा हुई है या नहीं।

वर्सन
मामले की शिकायत मिली थी। दोनों पक्षों को बुलाया गया था। फिलहाल खुदकुशी की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
22 Sept 2022 08:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर