
CG Police Constable Recruitment : पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकार का बड़ा फैसला
Chhattisgarh Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक पद हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को रायपुर में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य शासन द्वारा अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरुष अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें :कचरा बीनने वाली बिहूला बाई को मिला अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस आरक्षक संवर्ग में भर्ती के लिए वर्ष 2018 में 2259 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इसके पश्चात लगभग 5 वर्ष के बाद 4 अक्टूबर 2023 को जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है।
नवा रायपुर में बुधवार को हुई छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री व विधि विधायी मंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई।
Published on:
17 Jan 2024 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
