
Raipur News : छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा रायपुर में 13 अक्टूबर को आयोजित भगवान श्री अग्रसेन की 5148 वीं जयंती समारोह में राज्यपाल रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राज्यपाल (Governor) ने कहा कि भगवान अग्रसेन के सिद्धांतों का पालन करते हुए अग्रवाल समाज ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने की भावना को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक और आर्थिक संरचना में अग्रवाल समाज ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है।



CG News : भगवान श्री अग्रसेन जयंती समारोह के विशिष्ट अतिथि रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (BJP MP Brijmohan Agrawal) ने अग्रवाल समाज के लोगों से आग्रह किया कि कम से कम एक गरीब कन्या का विवाह, एक गरीब बच्चे की शिक्षा, एक गरीब व्यक्ति का इलाज कराने और एक गरीब बस्ती को गोद लेने का संकल्प लें तभी समाज की सार्थकता सिद्ध होगी।


CG News : भगवान श्री अग्रसेन जयंती समारोह रायपुर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, बसना के विधायक संपत अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, नेतराम अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह में विशिष्ट योगदान देने वाले समाज की विभूतियों को राज्यपाल (Governor) रमेन डेका ने सम्मानित किया।