17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाई उड़ान अब सिर्फ 2 फीसदी कम, जनवरी में डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री

- एक हफ्ते में अब 358 फ्लाइट्स, औसतन 50 से ज्यादा उडानें .    

less than 1 minute read
Google source verification
Flight

Flight File Phhoto

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) से सामान्य दिनों के मुकाबले हवाई उड़ानों की संख्या सिर्फ 2 फीसदी कम रह गई है, जबकि हवाई यात्रियों (flight passenger) की संख्या अभी भी 20 से 22 फीसदी कम है। कोरोनाकाल में वैक्सीनेशन के बाद बीते महीनों से हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। नए साल की शुरूआत में जनवरी महीने में कुल 154405 यात्रियों ने सफर किया, जबकि जनवरी 2020 में 195030 यात्रियों ने उड़ान भरी थी।

जनवरी महीने में कुल 1544 उड़ानें जारी रही, वहीं 2020 जनवरी में कुल 1576 उड़ानें थी। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक हवाई उड़ानों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद अब और नए हवाई मार्गों पर संचालन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में और इजाफे की संभावना है। बीते हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते यात्रियों की संख्या पर गौर करें तो बीते हफ्ते जहां कुल 34289 यात्रियों ने सफर किया था, वहीं इस हफ्ते कुल संख्या 35568 रही। बीते हफ्ते के मुकाबले यात्रियों की संख्या में 4 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया। सामान्य दिनों में औसत 50 से ज्यादा उड़ानें संचालित की जा रही है।

यात्रियों की संख्या पर एक नजर

वर्ष- कुल यात्री
अक्टूबर-100189

नवंबर-132933
दिसंबर-155907

जनवरी (2021)-154405