
CG Congress : महापौर एजाज ढेबर को मिली सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। शनिवार को उनके तीन पीएसओ हटा दिए गए हैं। रायपुर महापौर एजाज ढेबर को 4 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर दिए गए थे। इनमें से 3 को वापस ले लिए गया है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर मूल्यांकन किया जाता है। जरूरत के हिसाब से पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर दिए जाते हैं। बता दें कि अब महापौर ढेबर के पास एक पीएसओ रहेगा। पीएसओ हटाने को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।
शहर के प्रथम नागरिक के रूप में अब तक जितने महापौर और सभापति हुए हैं, सभी को निजी सुरक्षा मिलती रही है, चाहे सरकार किसी भी दल की रही हो। नियम के अनुसार मुझे भी चार पीएसओ मिले थे, जिनमें से अचानक तीन पीएसओ हटा दिए गए हैं। निजी सुरक्षा हटाने की हड़बड़ी समझ से परे है।
- एजाज ढेबर, महापौर रायपुर
Published on:
31 Dec 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
