19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन छत्तीसगढ़ के आदित्य और प्रभारीत ने मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

छत्तीसगढ़ के आदित्य रंजन गुप्ता और प्रभारी सिंह छाबड़ा ने विजय हासिल कर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।

2 min read
Google source verification
chhattisgarh junior badminton championship 2018

chhattisgarh junior badminton championship 2018

रायपुर। ऑल इंडिया सब जूनियर बालक-बालिका (अंडर -15 और 17 आयु वर्ग) प्रतियोगिता में बुधवार को क्वालीफाइंग राउंड के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें अंडर -15 बालक सिंगल में छत्तीसगढ़ के आदित्य रंजन गुप्ता और प्रभारी सिंह छाबड़ा ने विजय हासिल कर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर के अंडर -15 बालक एकल क्वालीफाइंग फाइनल में प्रदेश के आदित्य रंजन गुप्ता ने आंध्रप्रदेश के नागा मणिकांत गडे से पहला सेट 14-16 से हारने बाद वापसी करने के लिए दो सेट 15 सेट- 05, 15-13 से जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।

प्रभारीत सिंह ने तमिलनाडु के अजय विश्वा को 16-14, 06-15, 15-13 से हराकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे गए हैं। वैसे, अंडर -17 एकल में बालक और बालिका के वर्गों में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए क्वालीफाइंग फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनका सफर क्वालीफाइंग दौर में ही खत्म हो गया। इस अंतर में गुरुवार की सुबह 9 बजे से मुख्य ड्रॉ के मुकाबले खेले जाते हैं। इस अंतर का औपचारिक उद्घाटन शाम 5 बजे किया गया।

युगल में जीवतेश जीते, खेल मुख्य मुख्य ड्रॉ
अंडर -15 बालक युगल में प्रदेश के जीवतेश सरकार और ए मंडालिका वेंकट की जोड़ी ने तेलंगाना के जी बासु रेड्डी और ए गब्बा की जोड़ी को 16-14, 15-07 से और अधिराज और कनिष्क गांधी की जोड़ी ने उत्तराखंड के नमन गुप्ता और धु्रव नेगी की जोड़ी को 13-15, 15-08, 21-20 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। वैसे, अंडर -17 मिश्रित युगल में जसमीत सिंह और प्रियांशी वर्मा की जोड़ी ने आंध्रप्रदेश की मकैका लंका और साई नाथ की जोड़ी को 13-15, 15-06, 15-12 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।

ये खिलाड़ी सीधे उतरना मुख्य ड्रॉ में
ऑल इंडिया में अकेले में छत्तीसगढ़ के ईशान भटनागर, जयादित्य प्रताप सिंह, हीरल चौहान, अंशुम शुक्ला और कोरबा के हर्षित ठाकुर के साथ कई खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने में सफल होते हैं। इसमें तनुश्री सरकार, रूपल पेंशन, तनु चंद्रा, माही सेन, सुमित श्रीवास्तव, यश भंसाली, सिया राय, नम्रता गेदम और खुशी सिंह, निहिरा प्रकाश और जयति चौहान भी सीधे मुख्य ड्रॉ में उतरेंगी।

अंसल और हर्षित को वाइल्ड कार्ड एंट्री
छत्तीसगढ़ के बालक अंडर -17 वर्ग में प्रदेश के अंडाम शुक्ला और हर्षित ठाकुर को और बालिका वर्ग में हर्षिता अग्रवाल और तनुश्री सरकार को वाल्द कार्ड एंट्री दी गई है। अंडर -15 बालक वर्ग में एनिमेट श्रीवास्तव और अधिराज चौहान और बालिका वर्ग में तनु चंद्रा और सिया राय वाइल्ड कार्ड से सीधे मुख्य ड्रॉ में पहुंचे हैं।

32-32 खिलाडियों को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करें
बुधवार को ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मुकाबले खत्म हो गया। क्वालिफाइंग में जीत हासिलकर्ता अंडर -15 और 17 वे वर्गों में 32-32 खिलाड़ी एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। वैसे, वैसे, युगल में बाल-बालिका वर्ग वर्ग 16-16 जोड़ी मुख्य ड्रॉ जगह बनाया गया है।