
किसानों और ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास है राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता: मंत्री भेंड़िया
रायपुर, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज अपने प्रभारी जिले धमतरी में प्रवास के दौरान कुरूद विकासखंड की ग्राम पंचायत मडे़ली में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां एक करोड़ 19 लाख 14 हजार रुपए के 13 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें सीसी रोड, नाली, हाट बाजार शेड, सामुदायिक शौचालय तथा मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब, किसान और ग्रामीणों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना जैसी अनेक योजनाओं सेे प्रदेश की दशा और दिशा में आमूलचूल परिवर्तन आया है।
इस अवसर पर भेंड़िया ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए सुपोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों और 36 प्रकार के प्रोटीन, विटामिनयुक्त भाजियों का प्रदर्शन किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सुपोषण टोकरी भेंट कर उन्हें समुचित खानपान के लिए समझाईश दी और नन्हे शिशुओं को खीर खिलाकर अन्न प्राशन कराया।
Published on:
18 Nov 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
