24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंच पर नहीं मिली जगह तो अमित शाह के कार्यक्रम से गायब हो गए सारे मंत्री

शाह के अलावा रमन सिंह के साथ मंच पर मंत्री रमशीला साहू और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय नजर आईं

2 min read
Google source verification
Amit Shah

मंच पर नहीं मिली जगह तो अमित शाह के कार्यक्रम से गायब हो गए सारे मंत्री

आवेश तिवारी@रायपुर. दुर्ग जिले के चरोदा में शुक्रवार को जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे तो उनके मंच से छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ मंत्री नदारद थे। शाह के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ मंच पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय नजर आईं। जब मंत्रियों की खोज खबर ली गई तो पता चला कि उन्होंने ऐनवक्त पर कार्यक्रम से इसलिए दूरी बना ली क्योंकि उन्हें मंच पर चढऩे की इजाजत नहीं दी गई।

बताया जाता है कि ज्यादातर मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष शाह से मुलाकात तो की, लेकिन सभी उनसे केवल रायपुर एयरपोर्ट पर ही मिले। इस सम्बंध में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह महिला सम्मेलन को संबोधित करने गए थे, इसलिए किसी मंत्री को बुलाने की जरूरत नहीं समझी गई।

सांसद सरोज पांडेय हैं वजह!
बता दें कि अमित शाह के पिछले कुछ दौरों में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय को तरजीह मिलती रही है। सरोज पांडेय का पार्टी के भीतर कई वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा विरोध की खबरें भी आए दिनों चर्चा में रहती हैं। लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के द्वारा उनका बेहद सम्मान किया जाता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो सौदान सिंह के कहने पर ही मंत्रियों को मंच पर चढऩे से मना करने का निर्णय लिया गया था।

शाह ने चरोदा की अपनी सभा में मंच से यहां तक कह दिया कि सरोज पांडेय थोड़ी चूक गईं, नहीं तो वे भी आज सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण के जैसे कैबिनेट मंत्री के रूप में मोदी सरकार में शामिल होतीं।

इजाजत नहीं मिली तो कार्यक्रम निरस्त
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि सभी ने कार्यक्रम में जाने का मन बनाया था। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत तो वहां व्यवस्था बनाने में लगे थे। लेकिन जैसे ही यह सूचना मिली कि मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हमें बैठने की इजाजत नहीं मिलेगी, हमने कार्यक्रम निरस्त कर दिया।

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने ‘पत्रिका’ को बताया कि ‘राजधानी में कैबिनेट की मीटिंग के बाद ही हमें आदेशित किया गया था कि अमित शाह जी के दौरे के दौरान सभी लोग अपने क्षेत्र में रहेंगे। मैं अभी भी अपने क्षेत्र में हूं।’