
रायपुर. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और पूर्व विधायक अमित जोगी आज 30 दिन के बाद जेल से रिहा हुए है। कई बार अर्जी ख़ारिज होने के बाद गुरुवार को हाईकोर्ट में जस्टिस आर सी सामन्त की बेंच ने उन्हें ज़मानत दे दी है। जमानत मिलते ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा सत्र में दिए भाषण में प्रश्न चिन्ह लगाते हुए ट्वीट किया है और एक टिकट भी अपलोड किया है।
जिसमे लिखा है - माननीय @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel जी:आपके साथ 28 मई 1970 को भारत सरकार के संचार विभाग द्वारा श्री विनायक दामोदर (वीर) सावरकर पर जारी डाक टिकट की तस्वीर साझा कर रहा हूँ।तब प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी थीं।क्या उन्होंने बापू के हत्यारे के सम्मान में इसे जारी किया था ?
मुख्यमंत्री ने क्या कहा था विधानसभा सत्र में
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सावरकर (veer savarkar) छिपकर मारने से पीछे नहीं हटते थे। हमारे लिए गांधीजी वीर हैं और उनके लिए सावरकर वीर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इतिहास में यह साक्ष्य भी है कि गांधीजी का हत्यारा गोडसे (mahatma gandhi killer godse) सावरकर का शिष्य था। सावरकर ने ही गांधीजी की हत्या का षडय़ंत्र रचा था।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (150th birth anniversary of Mahatma Gandhi) पर छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh assembly) के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वीर सावरकर (veer savarkar) पर की गई विवादित टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। भूपेश बघेल (bhupesh baghel) की टिप्पणी से नाराज भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया। वीर सावरकर के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर भी बैठे। इसके जवाब में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा (chhattisgarh vidhan sabha) परिसर में गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सीएम भूपेश बघेल बोले- विलोपित नहीं होगा
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज भाजपा विधायकों ने टिप्पणी को विलोपित करने की मांग सदन में रखी। इसे मुख्यमंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने जो कहा है, वो विलोपित नहीं होगा और न ही मैं अपने शब्द वापस लूंगा। इस बात को सुनकर भाजपा विधायकों की नाराजगी और बढ़ गई। भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद फिर से मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी बात को सदन के सामने रखा। वहीं भाजपा विधायक सदन से बाहर निकलकर नारेबाजी करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बापू के प्रिय भजन- रघुपति राघव राजा राम... गाकर भूपेश सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
गोडसे मुर्दाबाद का नारा नहीं लगा सकते भाजपाई : सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोडसे (godse) सावरकर का शिष्य था और गांधीजी की हत्या के साजिश में सावरकर (veer savarkar) शामिल थे। यह भी ऐतिहासिक तथ्य है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। भूपेश बघेल ने कहा कि यह सच्चाई है कि वे गोडसे मुर्दाबाद का नारा नहीं लगा सकते। इसका कारण है यह है कि वे उस विचारधारा से जुड़े हुए हैं।
रमन सिंह बोले- सावरकर के बारे में कहे गए शब्द घोर आपत्तिजनक
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (bjp vice president) डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में गोडसे (godse) का जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने वीर सावरकर (veer savarkar) जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में जो शब्द कहे, वो घोर आपत्तिजनक है। ऐसे शब्दों को वापस लेना चाहिए।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Updated on:
04 Oct 2019 08:01 pm
Published on:
04 Oct 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
