17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amit Shah CG Visit: गृह मंत्री अमित शाह का आज रायपुर और डोंगरगढ़ दौरा, समाधि स्‍मृति महोत्‍सव में होंगे शामिल

Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे, जहां वो संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव के समापन में हिस्सा लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
गृह मंत्री अमित शाह का आज रायपुर और डोंगरगढ़ दौरा, समाधि स्‍मृति महोत्‍सव में होंगे शामिल

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। शाह रायपुर और डोंगरगढ़ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जहां वो संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव के समापन में हिस्सा लेंगे। उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Amit Shah CG Visit: समाधि गुरु मंदिर का होगा शिलान्यास

आचार्य विधासागर महाराज की प्रथम स्‍मृति में आयोजित कार्यक्रम ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव’ और ‘श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ’ किया जा रहा है। उक्‍त दोनों कार्यक्रम में अमित शाह शामिल हो रहे हैं। बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर में चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे। इसके बाद अमित शाह आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें: Amit Shah CG Visit: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे चंपारण, भक्तिभाव से महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के किए दर्शन, देखें तस्वीरें..

Amit Shah CG Visit: इसके बाद मुख्य पंडाल में समाजजनों को संबोधित करेंगे। आचार्य विद्यासागर समाधि स्थली चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ के अध्यक्ष विनोद जैन बडजात्या दिगंबर जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष किशोर जैन एवं दिगंबर जैन सर्वापयोगी धार्मिक न्यास मुंबई से प्रभात मुंबई ने महा महोत्सव में देशभर से जैन समाज को आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि जैन धर्म में चंद्रगिरी तीर्थ स्थल की बहुत मान्यता है, जहां हर साल लाखों की संख्या में जैन धर्म के साथ दूसरे धर्म के अनुयायी भी आते हैं। डोंगरगढ़ में जैन तीर्थ स्थल राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 40 किलोमीट दूर है।