26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाते में नहीं आ रही राशि, माहभर से धान किसान कर रहे इंतजार, बढ़ रही बेचैनी

रोजमर्रा की चीज खरीदने तरस रहे किसान, जल्द कर रहे भुगतान करने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
खाते में नहीं आ रही राशि, माहभर से धान किसान कर रहे इंतजार, बढ़ रही बेचैनी

खाते में नहीं आ रही राशि, माहभर से धान किसान कर रहे इंतजार, बढ़ रही बेचैनी

रायपुर . रायपुर जिले के किसान धान बिक्री की धनराशि के खाते में आने का इंतजार कर रहे हैं। जिले के पलारी स्थित केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा अंतर्गत ग्रामीण सेवा सहकारी संस्था पलारी तथा सहकारी संस्था बलौदी के कई किसानों के बैंक खाते में एक महीने बाद भी धान बिक्री की राशि नहीं आई है। जिससे किसानों में भारी बेचैनी है। परेशान किसान अपनी रोजमर्रा की चीजें भी नहीं खरीद पा रहे हैं। किसान जानकारी लेने बार-बार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। पलारी शाखा के अंतर्गत दतान (प) के किसान 1 दिसंबर को सोसायटी में धान बेचे हैं। खुमान सिंह देवनाथ चंद्राकर, पुरानिक नाथूराम वर्मा, हीरालाल विदेशी चंद्राकर, खेदूराम नाथूराम वर्मा, 2 दिसंबर को जगदीश मंगल साहू, भोलाराम केशोराम वर्मा, 5 दिसंबर को रिखीराम खोरबाहरा साहू, महेश कुमार दशरथ बार्ले, देवचरण तुलूराम फेकर, 9 दिसंबर को पत्रिका बाई श्यामलाल सतनामी, 11 दिसंबर को. पूरन प्रीतम साहू, संजय कुमार बांकेबिहारी अग्रवाल, संजय कुमार बांकेबिहारी अग्रवाल, 12 दिसंबर को बरातू पिताम्बर साहू, लालकुमार केजराम यादव, आदि ने सोसायटी में धान बेचे हैंं, परंतु राशि तकनीकी खराबी की वजह से अब तक खातों में नहीं आई है। किसानों ने जल्दी भुगतान कराने की मांग की है।

बैंक मैनेजर दे रहे तकनीकी खराबी का हवाला
इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक प्रहलाद पटेल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण राशि खातों में नहीं आ रही है। वे उच्चाधिकारियों का ध्यान लगातार आकर्षित कराते रहे हैं। अब शनिवार का समय दिया गया है।