8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार मायके जाने से गुस्साए पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

ग्राम नारा निवासी होरीलाल वर्मा की करीब दो साल पहले हेमलता वर्मा (19) से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही हेमलता का मन ससुराल में नहीं लग रहा था। वह बार-बार मायके जाने की जिद करती थी। और अक्सर मायके चली जाती थी। इससे पति-पत्नी के बीच विवाद था।

2 min read
Google source verification
बार-बार मायके जाने से गुस्साए पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

बार-बार मायके जाने से गुस्साए पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

रायपुर. मंदिरहसौद इलाके में बार-बार मायके जाने से नाराज होकर एक युवक ने अपनी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मौत को सामान्य बातकर हत्या पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक ग्राम नारा निवासी होरीलाल वर्मा की करीब दो साल पहले हेमलता वर्मा (19) से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही हेमलता का मन ससुराल में नहीं लग रहा था। वह बार-बार मायके जाने की जिद करती थी। और अक्सर मायके चली जाती थी। इससे पति-पत्नी के बीच विवाद था। होरीलाल को इससे पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा था। करीब ६ माह तक अपने मायके में रहने के बाद हेमलता हाल ही में ससुराल लौटी थी।

8 दिसंबर को फिर हेमलता मायके जाने की जिद करने लगी। इससे नाराज होकर रात में होरीलाल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को सामान्य मौत साबित करने के लिए सुबह करीब ८ बजे होरीलाल अपने कमरे से निकला। और अपने पिता को बताया कि हेमलता नहीं उठ रही है। कुछ बोल भी नहीं रही है। इसके बाद गांव के डॉक्टर को बुलाकर चेक करवाया। डॉक्टर ने हेमलता को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

परिजनों की शिकायत के बाद जांच में खुलासा

हेमलता की असमय मौत की बात उसके परिजनों को हजम नहीं हुई। उसके परिजनों ने थाने में हेमलता की हत्या होने की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच की। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने हेमलता के पति के होरीलाल को बुलाकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद होरीलाल ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मृतका के बार-बार मायके जाने से होरीलाल नाराज रहता था। इस कारण दोनों के बीच झगड़ा होता था। इसी के चलते उसने हेमलता की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

-राजेंद्र कुमार दीवान, टीआई, मंदिरहसौद


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग