
,,
Raipur News : लोकल ट्रेन रोककर मालगाड़ी निकालना बुधवार को रेलवे प्रशासन को भारी पड़ गया। रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोशित यात्रियों ने रात नौ बजे सरोना स्टेशन पर हंगामा कर दिया। यात्रियों के पटरी पर बैठ जाने के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही सरोना स्टेशन से ठप रही। (raipur news today) इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। यात्री ट्रेनें लगातार घंटों देरी से चलने के कारण यात्रियों का सब्र टूट रहा है, क्योंकि लोकल ट्रेनें भी निर्धारित समय से नहीं चल रही हैं।
पटरी जाम करने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक रायपुर-डोगरगढ़ पैसेंजर को सरोना स्टेशन से पहले रोककर मालगाड़ी निकाली जा रही थी। इससे ट्रेन में बैठे यात्री भड़क गए और पटरी पर उतर आए। (chhattisgarh news) रेल पटरी जाम कर देने की सूचना मिलते ही रायपुर पोस्ट प्रभारी एमके मुखर्जी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित यात्रियों को समझाइश दी। करीब 40 मिनट बाद सैकड़ों यात्री पटरी से हटे, तब जाकर लोकल रवाना हुई। (cg raipur news) आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मुखर्जी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पटरी जाम करने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ घंटे विलंब से रवाना हुई थी
रायपुर परिचालन मास्टर के अनुसार रायपुर से डोगरगढ़ के लिए लोकल ट्रेन के रवाना होने का समय शाम 7.05 बजे निर्धारित है। (cg raipur news) परंतु इस ट्रेन को रात 8.40 बजे रवाना की किया गया। लेकिन ट्रेन को सरोना स्टेशन से पहले रोककर मालगाड़ी को निकालने लगे।
Updated on:
15 Jun 2023 12:52 pm
Published on:
15 Jun 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
