रायपुर . रायपुर रेलवे स्टेशन से दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग नयी यात्री गाड़ी अन्त्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 1 मई को किया जा रहस है। जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री राजेश गोहाई, सांसद रमेश बैस, सासंद छाया वर्मा, विधायक श्रीचंद सुंदरानी और महापौर प्रमोद दुबे हरी झंडी दिखाकर रायपुर जंक्शन से ट्रेन को रवाना करेंगे। सिर्फ 29 घंटे में पंजाब सीमा पर फिरोजपुर और 20 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी।
अन्त्योदय एक्सप्रेस मंगलवार, 1 मई को राजधानी रायपुर से सुबह 11.30 को रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन हर रविवार रायपुर से दुर्ग ? होकर चलेगी। रेलमंत्री ने रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जानकारी के अनुसार रफ्तार के मामले में यह राजधानी एक्सप्रेस को भी मात देगी। अंत्योदय एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15 प्रतिशत ज्यादा होगा।