scriptऑनलाइन चाकू खरीदने का शौक पड़ सकता है महंगा, थाने में जमा करने की अपील | Appeal to deposit online purchased knife in police stations | Patrika News
रायपुर

ऑनलाइन चाकू खरीदने का शौक पड़ सकता है महंगा, थाने में जमा करने की अपील

चाकू रखने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस की अपील के के चलते ही माना निवासी गंगा राम बैस ने अपना बटनदार चाकू माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे को सौंपा। गंगाराम ने चाकू ऑनलाइन मंगाया था।

रायपुरDec 13, 2020 / 08:39 pm

Karunakant Chaubey

ऑनलाइन चाकू खरीदने का शौक पड़ सकता है महंगा, थाने में जमा करने की अपील

ऑनलाइन चाकू खरीदने का शौक पड़ सकता है महंगा, थाने में जमा करने की अपील

रायपुर. अपराधिक प्रवृत्ति के अलावा कुछ लोग शौक और सुरक्षा के लिहाज से भी चाकू लेकर घूमते हैं। और स्टाइलिश चाकू ऑनलाइन मंगाते हैं। एेसे लोगों को पुलिस सुधरने का एक मौका दे रही है। उनसे पुलिस ने ऑनलाइन मंगाए गए चाकू को संबंधित थानों में जमा करने की अपील की है।

इसके अलावा चाकू रखने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस की अपील के के चलते ही माना निवासी गंगा राम बैस ने अपना बटनदार चाकू माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे को सौंपा। गंगाराम ने चाकू ऑनलाइन मंगाया था।

सावधान! सर्दियों में चोरी करने निकलता है ये गिरोह, सूट-बूट पहन कर करते हैं वारदात

उल्लेखनीय है कि शहर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। अभियान के तहत ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों, चाकू लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस आधा दर्जन चाकूबाजों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News / Raipur / ऑनलाइन चाकू खरीदने का शौक पड़ सकता है महंगा, थाने में जमा करने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो