scriptबीजेपी नेता ने कहा, नेहरूजी की हठधर्मिता से धारा 370 लगी थी और आधा कश्मीर चला गया | Article 370 was imposed in JK due to the dogma of Nehru ji said: BJP | Patrika News
रायपुर

बीजेपी नेता ने कहा, नेहरूजी की हठधर्मिता से धारा 370 लगी थी और आधा कश्मीर चला गया

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा ‘आजादी के बाद सन 50 आते-आते देश की स्थितियां बदलती चली गईं। नेहरू जी की हठधर्मिता से धारा 370 लागू हुई और आधा कश्मीर चला गया।

रायपुरJun 24, 2021 / 01:10 pm

Ashish Gupta

bjp_dushyant_kumar.jpg
रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा ‘आजादी के बाद सन 50 आते-आते देश की स्थितियां बदलती चली गईं। नेहरू जी की हठधर्मिता से धारा 370 लागू हुई और आधा कश्मीर चला गया। देश में ऐसा वातावरण तैयार होने लगा, जिसमें देश गुलाम हुआ था।’ वे बुधवार को रायपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने कहा – सभी लगवाएं टीका, अब भी सचेत नहीं हुए तो तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकेगा

दुष्यंत कुमार ने आगे कहा कि ऐसे समय में देश हित को सर्वोपरि मानते हुए डॉ. मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर जनसंघ की आधारशिला रखी। बलिदान दिवस के मौके पर भाजपा के पंचनिष्ठा के प्रतीक स्वरूप 5 पौधों का रोपण किया गया। इसके पहले बलिदान दिवस शारदा चौक स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अमित साहू, सुभाष तिवारी, छगन मून्दड़ा, रसिक परमार, डॉक्टर सलीम राज, केदार गुप्ता, किशोर महानंद, सच्चिदानंद उपासने, दीपक महसके, सुरेंद्र पाटनी, मीनल चौबे, अंजय शुक्ला, अनुराग अग्रवाल ने शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग को लोहा कारोबारी के घर से मिली इतनी ब्लैकमनी, नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी

तब एक विचारधारा के लोग शासन कर रहे थे- डॉ. रमन
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आजादी के बाद एक विचारधारा के लोग राष्ट्र पर शासन कर रहे थे। तब विकल्प की राजनीति का बीजारोपण डॉ. मुखर्जी ने किया। एक अद्भुत व्यक्तित्व जिन्होंने 34 साल की उम्र में उपकुलपति के पद को कलकत्ता जैसे शहर में शुशोभित किया।

Home / Raipur / बीजेपी नेता ने कहा, नेहरूजी की हठधर्मिता से धारा 370 लगी थी और आधा कश्मीर चला गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो