5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल में बनेगा विधानसभा भवन, पुराने का क्या होगा तय नहीं

चालू कार्यकाल का अंतिम सत्र नए भवन में करना चाहती है सरकार

2 min read
Google source verification
3 साल में बनेगा विधानसभा भवन, पुराने का क्या होगा तय नहीं

3 साल में बनेगा विधानसभा भवन, पुराने का क्या होगा तय नहीं

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन के लिए भूमिपूजन नवा रायपुर के सेक्टर-19 में हुआ है। महानदी भवन और इंद्रावती भवन के पीछे 51 एकड़ में इसका निर्माण होगा। मुख्य भवन 52 हजार 497 वर्गमीटर में होगा। भविष्य के जरूरतों के हिसाब से तैयार यह भवन अगले तीन साल में बनकर तैयार होगा। सरकार चाहती है कि मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र नए विधानसभा भवन में हो।
नए विधानसभा भवन में कामकाज शुरू होने के बाद पुराने विधानसभा भवन और उससे जुड़ी संपत्तियों का क्या उपयोग होगा, इस बारे में अभी सरकार ने कुछ नहीं सोचा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, भवन और आवासीय कॉलोनी की बनावट को देखते हुए उसमें कोई शैक्षणिक अथवा तकनीकी संस्थान शुरू किया जा सकता है। इसका फैसला कुछ वर्ष बाद ही हो पाएगा। विधानसभा भवन का भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नवा रायपुर को आबाद करने के लिए सरकार चौतरफा उपाय कर रही है। मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास बनाने की शुरुआत की जा चुकी है। संसदीय सचिवों को नवा रायपुर में ही आवास आबंटित किए गए हैं। मुख्यसचिव यहीं रहने लगे हैं। आगामी वर्षों में यहां राज्यपाल, मंत्रीगण और शासन-प्रशासन से जुड़े सभी लोग रहने लगेंगे। इस नए शहर को बसाने की सभी अड़चनें दूर हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी यह कोशिश रहेगी कि विधानसभा का नया भवन जल्दी बनकर तैयार हो जाए और हम सब छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए यहां बैठे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त आधुनिक तकनीक से लैस भव्य भवन की आधारशिला रखी गई है। यह भवन नहीं, लोकतंत्र का मंदिर है।
सीएम हाउस व राजभवन निर्माण की जानकारी ली : मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माणाधीन राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्माणाधीन आवासीय परिसरों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली।
50 साल बाद की जरूरतों का ध्यान
विधानसभा भवन में 50 साल आगे की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, अभी 150 से 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उसी के मुताबिक अध्यक्षीय दीर्घा, अधिकारी दीर्घा, प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण होना है। अभी विधानसभा में केवल 90 विधायक हैं। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 2026 में विधानसभा क्षेत्रों का पुनर्गठन होना है। संभावना जताई जा रही है, परिसीमन में छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 100 से 110 हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग