इसके अलावा करंट अकाउंट वाले कस्टमर को भी आरबीआई ने राहत दी है। अब करंट अकाउंट होलडर अब 50,000 की जगह 1 लाख रुपए प्रति सप्ताह निकाल सकेंगे। इससे पहले करंट अकाउंट होलडर्स के लिए प्रति सप्ताह 50,000 रुपए कैश निकालने की सीमा तय की गई थी। ओवरड्राफ्ट और कैश खातों पर भी यह नियम लागू होगा।