28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजिम विधानसभा में शुक्ल परिवार के किले को भेदने में सफल रहा भाजपा का नया चेहरा

भाजपा का नया चेहरा रोहित साहू ने राजिम विधानसभा में शुक्ल परिवार के किले को भेद दिया है। रोहित साहू को जब टिकट मिला तो यहां के वरिष्ठ भाजपा सदस्यों ने खुलकर विरोध किया था। लेकिन, पार्टी ने इन पर अपना विश्वास जताया और वे खरे उतरे।

2 min read
Google source verification
राजिम विधानसभा में शुक्ल परिवार के किले को भेदने में सफल रहा भाजपा का नया चेहरा

राजिम विधानसभा में शुक्ल परिवार के किले को भेदने में सफल रहा भाजपा का नया चेहरा

भाजपा का नया चेहरा रोहित साहू ने राजिम विधानसभा में शुक्ल परिवार के किले को भेद दिया है। रोहित साहू को जब टिकट मिला तो यहां के वरिष्ठ भाजपा सदस्यों ने खुलकर विरोध किया था। लेकिन, पार्टी ने इन पर अपना विश्वास जताया और वे खरे उतरे।

राजिम विधानसभा चुनाव का रूझान सुबह से टीवी पर दिखाई दे रही थी। इस रूझान में रोहित साहू आगे ही रहे। अंत में वे विजयी घोषित हुए। रोहित साहू की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजिम, रावड, बकली, कुम्ही, पितईबंद, कोमा, किरवई, बासीन, नवाडीड, बेलटुकरी आदि गांवों में आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया।

रोहित साहू की जीत से उनका जन्म स्थल ग्राम पीपरछेड़ी में लोग यही कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि परिणाम सुनने के बाद न हमें भूख लग रही है न आराम करने की इच्छा हो रही है। हमें उनकी जीत एक सपने की तरह प्रतीत हो रही थी, लेकिन अब सच हो गया है। पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के बारे में लोग कहते थे कि इनका ये कर्मभूमि है, लेकिन अब सभी की जुबान पर एक ही बात रहेगी हमारे विधायक की जन्म और कर्मभूमि अब दोनों ही एक है। रोहित साहू ने अमितेश शुक्ल को 11903 वोट से हराया।

रोहित साहू की जीत से छुरा और पांडुका अंचल के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। जिले की दूसरे विधानसभा क्षेत्र बिंद्रानवागढ़ (जिसमें छुरा विकासखंड के रसेला अंचल के कई गांव आते हैं) से कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने 807 वोट से जीत हासिल की है। इस तरह बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के साथ यह हमेशा होते आया है कि प्रदेश में सरकार के साथ विधानसभा का कभी भी मैच नहीं हुआ। सरकार अलग पार्टी की होती है तो विधायक अलग पार्टी का। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। भाजपा की सरकार बन रही है, तो यहां कांग्रेस का विधायक बना है।

Story Loader