2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने से शिफ्ट होगा ऑटो स्टैंड, पीक आवर में भीड़ से मिलेगी राहत

रेलवे में ट्रैफिक कंट्रोल का बड़ा प्लानडीआरएम के साथ सुरक्षा अफसरों की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्थित करने पर चर्चा

2 min read
Google source verification
रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने से शिफ्ट होगा ऑटो स्टैंड, पीक आवर में भीड़ से मिलेगी राहत

रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने से शिफ्ट होगा ऑटो स्टैंड, पीक आवर में भीड़ से मिलेगी राहत

रायपुर. मॉडल स्टेशन के अनुरूप यात्री सुरक्षा और कैम्पस में ट्रैफिक मूवमेंट को व्यवस्थित करने के मसले पर रेलवे प्रशासन और सुरक्षा अफसरों के साथ गुरुवार को मंथन हुआ। डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता, रेलवे के सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा और रेलवे एसपी बालाजी राव ने यात्रियों के आने-जाने की सुगम व्यवस्था तथा पार्र्किंग को लेकर बड़ा मसौदा तैयार करना किया है। माना जा रहा है कि अभी स्टेशन के सामने जो ऑटो स्टैंड है, उसे सिटी बस संचालन के करीब गार्डन की जगह में शिफ्ट किया जाएगा। इससे स्टेशन के सामने का परिसर केवल कार पार्किग के लिए पर्याप्त हो जाएगा।

इस बैठक में आरपीएफ और जीआरपी के थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया था, ताकि स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा खासकर महिला सुरक्षा जैसे किसी भी आपराधिक मामले में दोनों सुरक्षा विंग संयुक्त रूप से काम करें। खींचतान की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो। यह समन्वय बैठक महानदी विश्राम गृह सभाकक्ष डल्यूआरएस में हुई।

यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष मंथन

डीआरएम गुप्ता की मौजूदगी में रेल यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन की सरकुलेटिंग एरिया की यातायात व्यवस्था को दुऱस्त करने, पार्किग व्यवस्था की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय हुआ। स्टेशन के गुरुद्वारा तरफ और उससे आगे चौक पर गुढिय़ारी तरफ से आने वाले ट्रैफिक से सबसे अधिक दिक्कत स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को होती है। ऐसी स्थिति इन दोनों जगह पर जवानों की लगातार तैनाती और व्यवस्थित पार्र्किंग पर अफसरों ने मंथन किया।

ये बदलाव होंगे

रेलवे प्रशासन की इस बैठक में मॉडल स्टेशन जैसी व्यवस्था बनाने में बड़ा बदलाव करने की जरूरत सामने आई। एक तो पार्षद ऑफिस के करीब ए-1 प्लेटफार्म के सामने खाली पड़ी जगह को पार्किंग बनाया जाए। या फिर रेलवे आरक्षण केंद्र के सामने खाली जगह जो गार्डन है, उसे समाप्त कर वहां ऑटोवालों के लिए जगह तय हो सकती हैं, क्योंकि उस गार्डन में आम यात्री कम आवारा लोगों का जमावड़ा अधिक होता है। इस पर रोक लग जाएगी।