16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में अब तक 507.3 मि.मी. औसत वर्षा, जानिए कहां कितनी बारिश….

एक जून 2022 से अब तक राज्य में 507.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1334.6 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 169.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में अब तक 507.3 मि.मी. औसत वर्षा, जानिए कहां कितनी बारिश....

छत्तीसगढ़ में अब तक 507.3 मि.मी. औसत वर्षा, जानिए कहां कितनी बारिश....

रायपुर. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 507.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 24 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1334.6 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 169.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 180.5 मिमी, सूरजपुर में 257.3 मिमी, जशपुर में 223.2 मिमी, कोरिया में 292.7 मिमी, रायपुर में 345.8 मिमी, बलौदाबाजार में 473.6 मिमी, गरियाबंद में 580.0 मिमी, महासमुंद में 513.1 मिमी, धमतरी में 629.7 मिमी, बिलासपुर में 532.1 मिमी, मुंगेली में 545.6 मिमी, रायगढ़ में 441.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 599.7 मिमी, कोरबा में 382.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 505.5 मिमी, दुर्ग में 501.8 मिमी, कबीरधाम में 468.9 मिमी, राजनांदगांव में 553.2 मिमी, बालोद में 649.9 मिमी, बेमेतरा में 361.4 मिमी, बस्तर में 664.6 मिमी, कोण्डागांव में 596.6 मिमी, कांकेर में 695.9 मिमी, नारायणपुर में 524.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 683.3 मिमी और सुकमा में 497.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

बीजापुर : डीआईजी,कलेक्टर एवं एसपी ने बाढग़्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू, बेदरे एवं दरबा क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति का अवलोकन करने डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैय पहुंचे। जहां बेदरे में नदी उफान पर चल रही है। नदी का अवलोकन कर ग्रामीणों को एहतियात बरतने सहित आवश्यक समझाइश दिया गया वहीं कुटरू में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। सीएएफ कैम्प दरबा में कैम्प अंदर पानी घुसने की सूचना मिलने पर जवानों से बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं सुरक्षित स्थान पर रहने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। दरबा में निर्मित पुल का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है जिसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश डीआईजी कमलोचन कश्यप ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दी। इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।