
IAS avinash champawat returns Chhattisgarh : 2003 बैच के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस अविनाश चंपावत की छत्तीसगढ़ वापसी हो रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने डेपुटेशन ख़त्म कर उनका रिलीव ऑर्डर जारी कर दिया हैं। डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिया है। हाल को दिनों में केंद्र से वापस लौटने वाले अफसरों मे वे चौथे होंगे। उनसे पहले एसीएस रिचा शर्मा, पीएस सोनमणि बोरा भी लौट रहे हैं।
बता दें की, आईएएस चम्पावत अप्रेल 2022 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे। तब वे राज्य में सचिव संसदीय कार्य विभाग और पंचायत आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। (IAS avinash champawat returns Chhattisgarh) उम्मीद जताई जा रही हैं कि वापसी के बाद साय सरकार उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं।
दिल्ली से पहले आईएएस चम्पावत छत्तीसगढ़ में श्रमायुक्त और संचालक खेल, कमिश्नर स्वास्थ्य, संचालक उद्यान, पंजीयक सहकारिता, मार्कफेड के एमडी और नारायणपुर, (IAS avinash champawat) कांकेर व कोरिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। स्वभाव से अविनाश चम्पावत तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं।
Updated on:
24 Feb 2024 11:06 am
Published on:
24 Feb 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
