
रायपुर . अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट अविनाश प्राइड में अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार से 5 दिन तक आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के जरिए अविनाश ग्रुप ने धमाकेदार ऑफरों की सौगात लोगों को दी है। अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट अविनाश प्राइड में 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स में आकर्षक ऑफर जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री आवास मेले के अंतर्गत भी आपको 2.67 लाख रुपए की छूट दी जा रही है।पढ़िए पूरी खबर..
90 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा
अविनाश ग्रुप के एमडी आनंद सिंघानिया ने बताया कि कम से कम कागजी कार्रवाई द्वारा प्रोजेक्ट््स में लोगों को 90 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई है। अविनाश प्राइड में 17.13 लाख में 2 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध हैं, वहीं, फीसदी जीएसटी का लाभ भी सभी ग्राहकों को मिलेगा। यहां हर ब्लॉक में 2 लिफ्ट, बच्चों के लिए गार्डन, पानी, कम्युनिटी हॉल, 24 घंटे सुरक्षा, मंदिर , क्लब हाउस, चौड़ी सड़कें, आधुनिक जिम, अंडरग्राउंड डे्रनेज आदि सुविधाएं शामिल हैं।
फ्री में मिलेगा ये सब कुछ
यह प्रोजेक्ट एम्स अस्पताल सहित रिंग रोड, स्पोट्र्स हब और यूनिवर्सिटी के करीब है। ऑफरों के अंर्तगत यहां फ्री लैपटॉप, पांच तक डीटीएच रिचार्ज, 10 लाख तक फैमिली इंश्यारेंस, गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल टूर, फैमिली ट्रिप, 10 साल तक न्यूजपेपर फ्री आदि शामिल हैं। आवास मेले में मीडिया पार्टनर पत्रिका व रेडिया पार्टनर 95 एफएम तड़का है।
Read More News: बेटे के मौत के अगले दिन से ही इस पिता ने शुरू किया ये बड़ा काम , पढ़कर हर कोई करेगा सलाम
Published on:
20 Apr 2018 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
