31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAIPUR EVENT : बाबा हंसराज रघुवंशी 11 जून को देंगे शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति, इंडोर स्टेडियम में होगा LIVE SHOW

Baba Hansraj Raghuvanshi In Raipur: भगवान शिव के भजन गायक हंसराज रघुवंशी 11 जून को रायपुर में प्रस्तुति देंगे। आयोजक प्रगति पांडेय ने जानकारी दी है की लाइव शो के अलावा भी कार्यकर्म तय किये गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
RAIPUR EVENT : बाबा हंसराज रघुवंशी 11 जून को देंगे शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति,   इंडोर स्टेडियम  में होगा LIVE SHOW

RAIPUR EVENT : बाबा हंसराज रघुवंशी 11 जून को देंगे शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति, इंडोर स्टेडियम में होगा LIVE SHOW

Baba Hansraj Raghuvanshi In Raipur : रायपुर . भगवान शिव के भजन गायक हंसराज रघुवंशी 11 जून को रायपुर में प्रस्तुति देंगे। आयोजक प्रगति पांडेय ने जानकारी दी है की लाइव शो के अलावा भी कार्यकर्म तय किये गए हैं। सुबह शिव मंदिर में रूद्र अभिषेक होगा। पूजा अर्चना के बाद शाम को बाबा हंसराज प्रस्तुति देंगे।

Baba Hansraj Raghuvanshi In Raipur: बाबा के शिव गीत भक्तोँ झूमने पर मजबूर कर देंगे। कार्यक्रम का आयोजन शाम आठ बजे से इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में होगा। हंस रघुवंशी के हज़ारों फैन हैं। शिव के मनमोहक भजन गाके उन्होंने लोगों के दिल में विशेष स्थान बनाया है। उनके चाहने वालों के हंसराज को "बाबा "नाम दिया है

यह भी पढ़ें CG Patwari strike: एस्मा लगने के बाद भी पटवारियों का हौसला बुलंद, कर रहे प्रदर्शन, देखें Video

इस तरह तय किये गए हैं टिकट के रेट

Baba Hansraj Raghuvanshi In Raipur: आयोजन में हिस्सा लेने के लिए टिकिट की शुरुआती कीमत 499 रुपये है। सिल्वर 999 और गोल्ड 1499 रुपये है। पास के लिये संपर्क फ़ोन नंबर 78800-71420, 79997-13127 उपलब्ध किया गया है।

Story Loader