रायपुर

बघेल का चुनाव आयोग पर तीखा हमला, कहा- BJP के दबाव में काम कर रहा आयोग, सम्मान खो चुका…

CG News: दिल्ली के SIR मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है।

less than 1 minute read
Aug 26, 2025
बघेल का चुनाव आयोग पर तीखा हमला, कहा- BJP के दबाव में काम कर रहा आयोग, सम्मान खो चुका...(photo-ANI)

CG News: दिल्ली के SIR मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की छवि न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में धूमिल हुई है। आयोग ने अपना वह सम्मान खो दिया है, जिसके लिए कभी उसकी निष्पक्षता और गरिमा की मिसाल दी जाती थी।

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केवल सवाल पूछे और सत्ताधारी दल को आईना दिखाने का प्रयास किया, लेकिन इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उन पर ही नोटिस जारी कर दिया। जबकि इसी तरह की बातें जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहीं, तब आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें

जिले में बंद हो गए 50 फीसदी से अधिक जनधन खाते, चालू कराने के लिए बैंकर्स हुए परेशान

CG News: भूपेश बघेल का चुनाव आयोग पर हमला

उन्होंने कहा कि इससे साफ झलकता है कि चुनाव आयोग सत्ता में बैठे लोगों के दबाव में है और उसका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। बघेल ने तीखे लहजे में कहा- अब यह भारत का चुनाव आयोग नहीं रहा, यह भाजपा का चुनाव आयोग बन गया है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को संविधान के दायरे में रहकर निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए था, लेकिन मौजूदा हालातों ने उसकी साख पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। बघेल का बयान एक बार फिर इस बहस को हवा दे रहा है कि क्या चुनाव आयोग वास्तव में स्वतंत्र और निष्पक्ष रह गया है या फिर वह राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।

Published on:
26 Aug 2025 05:56 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर