
हंगामे के बीच पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने किया ज्वाइन, NSUI और ABVP के बीच हुई झड़प
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर बवाल मच गया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय ज्वाइनिंग देने पहुंचे कुलपति बलदेव भाई शर्मा को एनएसयूआई का विरोध झेलना पड़ा। परिसर में दिनभर हंगामा और नारेबाजी चलती रही। एहतियात के मद्देनजर परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रही। शाम को जब एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलपति के समर्थन में विश्वविद्यालय पहुंचे तो उनकी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई।
आरएसएस पृष्ठभूमि के प्रो. बलदेव भाई शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर धरना दिया। पुलिस सुरक्षा के बीच प्रो.शर्मा जब विश्वविद्यालय के अंदर बने प्रशासनिक भवन में पहुंचे तो वहां एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमीन में बैठकर हंगामा किया। हंगामा होता देख प्रो. शर्मा वापस चले गए और शाम 5 बजे अभाविप और भाजपा पदाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय लौटे और पदभार ग्रहण किया। हंगामा के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर में 2 सीएसपी सहित 4 थानों के निरीक्षक अपने फोर्स के साथ दिनभर तैनात रहे।
छात्रों की पढ़ाई रही ठप
विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा होने की वजह से गुरुवार को छात्रों की पढ़ाई ठप रही। हॉस्टल और कक्षाओं से सभी छात्रों को बुलाकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध में शामिल होने के निर्देश दिए। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार भी तोड़ दिया।
7 घंटे मचा रहा बवाल
प्रो. शर्मा गुरूवार को पदभार ग्रहण करेंगे, इस बात की जानकारी प्रदर्शनकारियों को बुधवार को हो गई थी। सुनियोजित तरीके से एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में जुटने लगे। सुबह 10.30 बजे प्रो. बलदेवभाई शर्मा की गाड़ी विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार में पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा होते देखकर प्रो. शर्मा दोपहर 2 बजे वापस चले गए और शाम 5 बजे भाजपा नेताओं और अभाविप पदाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे। शाम 5.30 बजे विश्वविद्यालय स्टाफ एवं बीजेपी-अभाविप पदाधिकारियों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया और उन्हीं लोगों के साथ वापस लौट गए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कुलपति द्वारा पदभार ग्रहण करने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है।
वर्जन
कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल के निर्देश पर नियमों के अनुसार हुई है। राज्य सरकार कुलपति का विरोध करके अपने करीबी को बिठाना चाहती है। राज्य सरकार और एनएसयूआई का विरोध हम जल्द करेंगे, इसके लिए रणनीति बना रहे हैं।
विकास मित्तल, विभाग संयोजक, अभाविप
प्रो. बलदेवभाई शर्मा के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। एनएसयूआई के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में निर्णय लेकर आगे प्रदर्शन किया जाएगा।
हनी सिंह बग्गा, प्रदेश ग्रामीण सचिव, एनएसयूआई
Published on:
05 Mar 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
