15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Special Trains: होली से पहले रेलवे ने दी 5 स्पेशल ट्रेन की सौगात, अब आराम से घर जाकर मना सकेंगे त्योहार, देखिए सूची

Holi Special Train: जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए अब रेलवे पांच होली स्पेशल ट्रेन कई शहरों के बीच चलाने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
holi_special_trains.jpg

Holi Special Train: जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए अब रेलवे पांच होली स्पेशल ट्रेन कई शहरों के बीच चलाने जा रहा है। सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल के अलावा दुर्ग रेलवे स्टेशन से पटना और छपरा के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी गई है। इसी तरह संबलपुर से पुणे के बीच यात्री त्योहार के समय कंफर्म टिकट पर सफर कर सकेंगे।

दुर्ग-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 22 को

Special Trains on Holi: एक होली स्पेशल सुपर फास्ट दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना 22 मार्च तथा ट्रेन नंबर 08794 पटना से दुर्ग के लिए 23 मार्च को चलेगी। इसमें 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी।

यह भी पढ़े: Weather Update: होली से पहले झमाझम बारिश के संकेत, 16 से 20 मार्च तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, चेतावनी जारी

दुर्ग से छपरा के लिए भी 22 को

एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-छपरा के बीच एक फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग स्टेशन से 22 मार्च तथा ट्रेन नंबर 08796 छपरा-छपरा से दुर्ग के लिए 26 मार्च चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी ।

सम्बलपुर-पुणे के बीच तीन फेरा

एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन सम्बलपुर-पुणे-सम्बलपुर के मध्य तीन फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08327 संबलपुर से 17, 24 एवं 31 मार्च को तथा ट्रेन नंबर 08328 पुणे से संबलपुर के लिए होली स्पेशल 19 एवं 26 मार्च तथा 02 अप्रैल को रवाना होगी। इसमें 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 06 सामान्य, 09, स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगी।

यह भी पढ़े: नक्सली मुठभेड़ में गांव की महिला को लगी गोली, हालत गंभीर, जवानों ने बरामद की विस्फोटक समाग्री