
दिल के मरीजों को मिली नई जिंदगी, इस योजना के तहत हुआ लाभ, CM भूपेश बघेल ने जताई खुशी
रायपुर . दिल के अस्पताल एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में कई मरीजों को नई जिंदगी मिली है। कई मरीजों के इलाज का पूरा खर्च सरकार ने उठाया। इसके लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 9.50 लाख रुपए की मदद की गई। स्वस्थ हुए मरीजों ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलकर खुशी जताई। इस दौरान एडवांस कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर व एचओडी डॉ. स्मित श्रीवास्तव और मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग भी उपस्थित थे।
योजना के हितग्राहियों और परिजन ने मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए कहा कि योजना से मिली सहायता से उनका और परिवार के सदस्यों का इलाज संभव हो पाया। जटिल हृदय रोग का महंगा इलाज कराना उनके सामर्थ्य से बाहर था।
इन मरीजों को योजना से 7 से 9.58 लाख तक की सहायता मिली है। योजना के तहत रायपुर के मनमोहन लोधी को 4.50 लाख, मुरेठी गांव के विशाल राम मानिकपुरी को 2.50 लाख, रायपुर की गणेशा बाई साहू को 6 लाख, भाठागांव के लक्ष्मीकांत साहू को 6 लाख और आरंग की संध्या अग्रवाल को 9.58 लाख की सहायता मिली है।
Published on:
14 Sept 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
