15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइसक्रीम में छिपे होते हैं कई गुण, इसे खाने से ये 10 प्रॉब्लम्स हो जाती हैं छूमंतर

Ice Cream का नाम सुनते ही हम सभी के मुंह में पानी आ जाता है। आइसक्रीम (Ice Cream) हर किसी की फेवरेट स्वीट डिश (Sweet Dish) होती है। गर्मियों (Summer) के समय लोग अक्सर ठंडक पाने के लिए आईसक्रीम (Ice Cream) का सहारा लेते हैं। आइसक्रीम (Ice Cream) खाने में स्वादिस्ट (Tasty) होने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है।

2 min read
Google source verification
Ice cream

सबकी फेवरेट आइसक्रीम में छिपे होते हैं कई गुण, इसे खाने से ये 10 प्रॉब्लम्स हो जाती हैं छुमंतर

रायपुर. आइसक्रीम (Ice Cream) खाना हर किसी को पसंद होता है और आइसक्रीम (Ice Cream) का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है। आइसक्रीम (Ice Cream) का लजीज स्वाद (Delicious) हमें अपनी ओर आने को मजबूर कर देता है। आइसक्रीम (Ice Cream) एक डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Product) है, इसमें कई प्रकार से पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए यह हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद भी होता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं आइसक्रीम (Ice Cream) के कुछ ऐसे फायदों के बारे में जिससे शायद अबतक आप अनजान हैं। (Ice Cream Benefits in Hindi)

1. आइसक्रीम (Ice Cream) में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। जिससे आइसक्रीम (Ice Cream) खाने से हमारे शरीर की हड्डियां (Bone) मजबूत होती है।
2. आइसक्रीम (Ice Cream) खाने से शरीर की थकान दूर हो जाती है, और शरीर को उर्जा मिलती है।
3. आइसक्रीम (Ice Cream) में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, यह शरीर की मांसपेशियों और त्वचा को तंदरूस्त रखता है।

4. आइसक्रीम (Ice Cream) में विटामिन ए और बी पाया जाता है। यह शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता है।
5. आइसक्रीम (Ice Cream) खाने से आंखों की रौशनी मजबूत होती है।
6. आइसक्रीम खाने (Eating Ice Cream) से हमारी एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग भी तेज होता है।
7. ice cream m में मौजूद विटामिन के हमारे शरीर में मौजूद खून के थक्के जमने से रोकता है।
8. अगर आपको बल्ड प्रेशर (Blood Pressure) की बीमारी है तो Ice Cream खाने से आपको आराम मिलेगा।
9. Ice Cream में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस हमारे मसल्स को एनर्जी देता है। जिससे हमारे अंदर काम करने की इच्छा पैदा होती है।
10. एक रिसर्च के अनुसार जब भी लोगों का मूड खराब हो या गुस्सा आए तो Ice Cream खाना चाहिए। इससे आपका मूड ठीक हो जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग