29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूपेश बघेल ने कहा- लगता है भाजपा बन गई है जोगी कांग्रेस की सहयोगी पार्टी

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा- मामला गाय और बछड़े भी का है... समझना चाहिए।

2 min read
Google source verification
CG News

भूपेश बघेल ने कहा- लगता है भाजपा बन गई है जोगी कांग्रेस की सहयोगी पार्टी

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विधायक रेणु जोगी और अमित जोगी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच छींटाकशी का दौर चला। दरअसल प्रश्नकाल में विधायक रेणु जोगी के सवाल को उनके विधायक पुत्र अमित जोगी ने पूछा तो भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- कांग्रेस विधायक रेणु जोगी का सवाल अमित जोगी पूछ रहे हैं... क्या उन्हें अपनी ही पार्टी में सवाल पूछने वाला कोई विधायक नजर नहीं आया? शिवरतन शर्मा की इस टिप्पणी के बाद भूपेश बघेल ने कहा- पहले जोगी कांग्रेस भाजपा के सहयोगी के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन कल से देख रहे हैं कि भाजपा... जोगी कांग्रेस की सहयोगी बन गई है।

Read More News: महिला बोली- राष्ट्रीय NSUI अध्यक्ष मेरी बहन और सहेली को रात में रूकने को कहा था, और..

यह था सवाल
रेणु जोगी ने प्रश्नकाल में वन मंत्री से यह जानना चाहा था कि केंद्र सरकार के वन सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में कुल कितना वन क्षेत्र था और वर्ष 2017 में क्या स्थिति थी। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत कितने पौधे रोपे गए? रेणु जोगी बुधवार को सदन में अनुपस्थित थीं तो उन्होंने सवाल पूछने की जिम्मेदारी अमित जोगी को दे दी थी। विधायक शिवरतन शर्मा की आपत्ति इस बात को लेकर थीं कि वरिष्ठ सदस्या को कांग्रेस से निष्कासित सदस्य से सवाल पूछने के लिए क्यों कहना पड़ा।

Read More News: विधानसभा में नजर आए ये अजीबोगरीब बाबा, पहनते हैं दस किलो की कंठी माला

मामले का पटाक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब किसी विधायक ने दूसरे विधायक को सवाल पूछने के लिए अधिकार दिया है। कई बार तो कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा के विधायकों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने शिवरतन शर्मा की आपत्ति को निराधार माना। इस बीच वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा- मामला गाय और बछड़े भी का है... समझना चाहिए।

Story Loader