
अब मामा जी के बाद जुमलाना जी को भी सबक सिखाने का मूड बना चुकी है जनता - भूपेश बघेल
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में सभी नेता के बोल सर चढ़ के बोल रहा है। छत्तीसगढ़ में तीन चरण का मतदान समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्री अब उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश के दौरे में हैं। दौरे के दौरान हो रहे क्रियाओ का अपडेट वे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के साथ साझा कर रहे हैं।
गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के चुनावी कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सेमलापुरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के बाद ट्वीट किया हैं की - अपार जनसमूह और अद्भुत ऊर्जा इस बात को बयां कर रही है कि म.प्र की जनता अब मामा जी के बाद जुमलाना जी को भी अब देश के दिल से दिल्ली तक सबक सिखाने का मूड बना चुकी है।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोदी के बयान में ट्वीट कर पलटवार किया था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(BhupeshBaghel) ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को राजीव गांधी की शहादत और देश का अपमान बताया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, मोदी जी न तो आप देश को समझते हैं न देश प्रेम को, न राष्ट्र को समझते हैं और न राष्ट्रप्रेम को। न त्याग समझते हैं न बलिदान। आपको सिर्फ सत्ता समझ में आती है। आप प्रेम नहीं घृणा को समझते हैं। राजीव गांधी ने देश के लिए जान गंवाई। उनका अपमान देश और उनकी शहादत का अपमान है।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने रविवार को नगर घड़ी चौक पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी(Rajiv Gandhi) की फोटो को लेकर उनके बलिदान को याद कर राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए गए। साथ ही भाजपा के नेता मोदी की फोटो को काला कर चौक में घुमाया गया।
Published on:
09 May 2019 05:53 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
