रायपुर। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला किया। ईडी के मामले पर उन्होंने बहुत कहा और महादेव ऐप के बारे में कहा कि मैंने सुना है कि महादेव ऐप में कई भाजपा नेताओं के नाम आ रहे हैं इसलिए ईडी उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है। महादेव ऐप पर भाजपा के नेता भी कोई बात नहीं करते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां पर ईडी का कार्यालय नहीं है। जब तक महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी, वहां पर ईडी, सीबीआई छापेमारी कर रही थी। जैसे ही सरकार बदली, खरीद फरोख्त हुई, सारी कार्रवाइयां बंद हो गई। यह सब भाजपा ने बड़े नेताओं और प्रदेश के नेताओं के इशारे पर हो रहा है।