16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने बदला टाइम-टेबल, अब मेमू दौड़ेगी पहले से ज्यादा फास्ट और समय से पहले

नौकरी करने वालों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news

रेलवे ने बदला टाइम-टेबल, अब मेमू दौड़ेगी पहले से ज्यादा फास्ट और समय से पहले

रायपुर. राजधानी रायपुर से बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा जैसी जगहों पर नौकरी करने वालों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने अपने लोकल ट्रेनों के समय में कुछ बदलाव कर यात्रियों को एक सुखद यात्रा देने की कोशिश है।

Read Alos: भाई पहुंचा तो खुला था कमरे का दरवाजा, बहन बेड पर पड़ी थी इस हाल में और फरार था जीजा

नए समय के अनुसार बिलासपुर से रायपुर के लिए रोजाना जो लोकल ट्रेन चलती है, उसे आधा घंटा फास्ट कर दिया गया है। यह गाड़ी 9.30 बजे की जगह 1 सितंबर से रात 8.55 बजे रायपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। रेलवे ने बिलासपुर-रायपुर मेमू और रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन की नई समय सारिणी घोषित की है।

Read Also: BJP के कैबिनेट मंत्री के बेटों ने दिखाई दबंगई, लाठी-सब्बल लेकर घुस गए किसान के घर, फिर..

आधा घंटा पहले छूट जाएगी ट्रेन

पहले यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से शाम 7.05 बजे रवाना होती थी और रात 9.30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचती थी। नई समय सारिणी में अब यह ट्रेन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और रात 8 बजकर 55 मिनट पर रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। यानी इस लोकल ट्रेन को रेलवे ने 25 मिनट फास्ट चलाने का निर्णय लेते हुए नई समय सारिणी एक सितंबर से लागू करेगा।

Read Also: मोबाइल पर चिपकी रहती थी लोको पायलट की पत्नी, हुआ विवाद तो पति को छोड़कर हुई नौ-दो-ग्यारह

इन स्टेशनों के यात्री को राहत

बिलासपुर से 25 मिनट जल्दी चलने से दाधापारा, चकरभाटा, बिल्हा, दगोरी, निपनिया, भाटापारा, हथबंद, तिल्दा, बैकुंठ, सिलयारी, मांढर, उरकुरा, डब्ल्यूआरएस और रायपुर के बीच रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री जल्दी पहुंच सकेंगे। यह ट्रेन भाटापारा रात 7.55 बजे आती थी और अब शाम 7.30 बजे, तिल्दा रात 8.20 बजे पहुंचती थी तो अब शाम 7.55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह रायगढ़-बिलासपुर के बीच चलने वाली लोकल पहले रायगढ़ से 15.25 बजे रवाना होती थी और अब 14.05 बजे छूटेगी। यानी यह लोकल ट्रेन 40 मिनट फास्ट चलेगी।