
rajasthan election 2018
रायपुर. भाजपा ने रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों ने टिकट के लिए दावेदारी पेश कर दी है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से अमर परवानी, श्रीचंद सुंदरानी के साथ-साथ आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और पूर्व महापौर सुनील सोनी का नाम सुर्खियों में हैं। समाज के कई प्रमुख नेताओं ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
समाज में भी टकराव
भारतीय सिंधु सभा सहित कई व्यापारिक संगठनों ने जहां रायपुर उत्तर से चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अमर परवानी को टिकट देने की मांग रखी है। वहीं छग सिंधी पंचायत के कई पदाधिकारियों ने श्रीचंद सुंदरानी को योग्य उम्मीदवार बताया है। इस मामले में सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं।
श्रीचंद सुंदरानी के बयान से सिंधी समाज नाराज
उत्तर विधानसभा सीट को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा होने के पहले ही सिंधी समाज में विवाद बढ़ चुका है। समाज के भीतर नया विवाद अब विधायक श्रीचंद सुंदरानी को लेकर आया है, जिसमें सुंदरानी को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि उत्तर चुनाव में 7-8 फीसदी सिंधी है, बल्कि चुनाव सभी समाजों के सहयोग से जीता जाता है। भारतीय सिंधु सभा ने सुंदरानी के इस बयान को लेकर विरोध दर्ज कराया है।
भारतीय सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल छुगानी ने कहा कि भले ही सिंधी 7-8 फीसदी है, लेकिन विधायक का समाज के प्रति यह बयान बिल्कुल गलत है। सच तो यह है कि सिंधी समुदाय सिर्फ रायपुर उत्तर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में 12 विधानसभा सीटों को प्रभावित करेगा। विधायक सुंदरानी के इस बयान का भी विरोध हो रहा है, जिसमें सिर्फ सिंधित्व के मुद्दे को लेकर चुनाव नहीं जीते जाने की बात उन्होंने कही है, जबकि सिंधु सभा ने कहा कि सिंधी समाज की बदौलत ही सुंदरानी ने राजनीतिक मुकाम हासिल किया।
'जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी'
विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कन्हैयालाल छुगानी पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव किसी एक समाज या समुदाय के कारण नहीं जीता जा सकता है। इसके लिए सभी समाज को साथ में लेकर चलना जरूरी होता है। इधर छग सिंधी पंचायत के युवा विंग के अध्यक्ष जितेंद्र बड़वानी व पूज्य शंकर नगर, शांति नगर सिंधी पंचायत के भरत रामानी, प्रहलाद शदीजा व अशोक माखीजा ने उत्तर सीट के लिए श्रीचंद को उपयुक्त प्रत्याशी बताया।
Published on:
27 Oct 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
