
नामांकन खरीदने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी झोले में भरकर लाया कुछ एेसा की सब रह गए हक्का-बक्का
कवर्धा. चुनाव के दौरान चर्चा में बने रहने के लिए प्रत्याशी अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं। छत्तीसगढ़ के सियासी संग्राम में शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर चुनाव फॉर्म लेने पहुंच गया। कवर्धा विधानसभा सीट से सुनील साहू नामक व्यक्ति निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩा चाहता है।
नामांकन के पहले दिन ही कलक्टे्रट में गहमागहमी और चर्चा का माहौल था। सुनील साहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, क्योंकि वह थैले में 10 हजार रुपए सिक्के के रूप में लाया था।
पहले तो कर्मचारी हक्का बक्का रह गए, क्योंकि सुनील 10 हजार रुपए सिक्के के रूप में लेकर पहुंचे थे। वह सामान्य वर्ग से कवर्धा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म खरीदने के लिए पहुंचा था। कर्मचारी काफी देर तक ना-नुकुर कर रहे थे क्योंकि सबसे बड़ी समस्या थी इन सिक्कों को गिनेगा कौन। इसके चलते सुनील को फार्म नहीं दिया जा रहा था। अधिकारी आ रहे हैं, सामने गिनकर दिखाओ जैसे बहस होते रहे। काफी गहमा-गहमा हो गई और भीड़ बढ़ गई तो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पहुंचे।
एक घंटा लगा सिक्का गिनने में
निर्वाचन के कर्मचारियों को स्वयं सिक्के गिनने के निर्देश दिए। इसके बाद सिक्कों को गिनना शुरु किया गया। पांच कर्मचारी सिक्के गिनने में लगे थे। सिक्कों को गिनने में करीब एक घंटे का समय लगा, क्योंकि इसमें 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के थे। सिक्कों को अलग-अलग पॉलीथिन में गिनकर रखा गया था। सिक्कों की संख्या व रुपए एक पर्ची भी लिखकर भी रखा गया था। आखिरकार गिनती के बाद सुनील को नामांकन फार्म मिला।
Published on:
27 Oct 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
