20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री समेत 14 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र, जानिए अन्य किस-किस पार्टी के हैं उम्मीदवार

भटगांव में सबसे ज्यादा 8 व प्रतापपुर में सबसे कम 2 उम्मीदवारों ने लिया है नामांकन पत्र

2 min read
Google source verification
Home minister

Home minister

सूरजपुर. विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आज पहले दिन जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। हांलाकि किसी ने जमा नहीं किया है।

नामांकन लेने वालों में भाजपा से प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा प्रमुख हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पहले दिन सबसे ज्यादा भटगांव विधानसभा क्षेत्र से 8 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है।


इसमें आम आदमी पार्टी से दिनेश प्रसाद सोनी, सीपीआईएम से सुरेन्द्र लाल सिंह, निर्दलीय किरण सिंह केराम, सीताराम भास्कर, कुमइह राम साण्डिल्य, हरीभगत यादव, ओम प्रकाश सोनवानी व उपेन्द्र गुप्ता शामिल हैं। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से चार लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। जिसमें गोगंपा से जयनाथ सिंह केराम, निर्दलीय दरोगा सिंह, ताल सिंह व शिवसेना से राजेश कुमार शामिल हैं। जबकि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व गोगंपा आशा देवी शामिल हैं।

कलक्टर देवसेनापति ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्रों का काम नहीं हो सकेगा। सोमवार से फिर यह सिलसिला प्रारंभ होगा। कलक्टर ने बताया कि 2 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 3 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 4 तथा 5 को नाम वापसी हो सकेंगे।

जबकि 5 नवम्बर को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जाएगा। कलक्टर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि तीन नए मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें डेडरी व कंदरई के गांव शामिल हैं। यहां लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंजूरी मिल गई है।


कम वोटिंग वाले क्षेत्रों में चलेगा अभियान
कलक्टर ने बताया कि जिले के जिन मतदान केन्द्रों में पिछले चुनाव के दौरान कम वोटिंग हुई थी वहां पर विशेष नजर रखते हुए आज से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों से शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भराए जाएंगे। इसके लिए बकायदे एनएसएस के छात्रों के माध्यम से विभिन्न जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इसी तरह कॉलरी क्षेत्र में भी कालरी वर्करों से शपथ भराकर अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा। अमूमन यह देखा गया है कि कॉलरी क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत कम होता है।

इस तरह का अभियान जिले के तमाम नगरीय क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें और अपने मतों का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि चुनने में सहायक बनें। उन्होंने बताया कि जिले के बिश्रामपुर में एकमात्र मतदान केन्द्र में गुलाबी मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिपं सीईओ संजीव झा भी उपस्थित थे।


किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नामांकन को लेकर समूचे कलक्टोरेट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। कलक्टर ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीद्वार सहित केवल पांच लोगों के जाने की अनुमति होगी।