CG Assemby Election 2023 : छत्तीसगढ़ बीजेपी की संयुक्त मोर्चा समिति की बैठक प्रारंभ हो चुकी है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही है । बीजेपी के सभी 7 मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी गई है। प्रदेशभर के मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यसमिति के पदाधिकारी शामिल हुए. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर संगठन महामंत्री अजय जामवाल सहित कई लोग रणनीति तैयार करेंगे.
बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल संगठन महामंत्री पवन साय, मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर सहित प्रदेशभर के सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति के पदाधिकारी व सदस्य बैठक में मौजूद ।
