13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनितिक दल बना रोजगार का अवसर , सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने BJP कर रही कंपनी हायर

Raipur Breaking News :  राजनीतिक दलों ने भी वेतनमान पर योग्य और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने तो बकायदा 15 से 20 लोगों को वेतन पर रखा है।

2 min read
Google source verification
राजनितिक दल बना रोजगार का अवसर , सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने BJP कर रही कंपनी हायर

राजनितिक दल बना रोजगार का अवसर , सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने BJP कर रही कंपनी हायर

Raipur Breaking News : वक्त के साथ रोजगार के अवसर हर जगह पर खुल रहे हैं। चाहे सरकारी या निजी सेक्टर हो या फिर राजनीतिक दल। राजनीतिक दलों ने भी वेतनमान पर योग्य और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने तो बकायदा 15 से 20 लोगों को वेतन पर रखा है। इसमें करीब सात से आठ लोग नियमित हैं, जबकि बाकी लोग प्लेसमेंट पर तैनात किए गए हैं। इनके जरिए भाजपा कॉल सेंटर का भी संचालन कर रही है। (Raipur Breaking News) इन कर्मियों को कलेक्टर दर के अनुसार भुगतान किया जाता है। वहीं कुछ कर्मियों को 20 से 40 हजार रुपए तक भुगतान किया जाता है। (Raipur News Update) इसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी पार्टी कार्यालय में कामकाज निपटाने के लिए तीन-चार युवाओं को मानदेय पर तैनात किया गया हैं।

यह भी पढ़े : VIDEO : समाज के प्रमुख अपनी मांग लेकर पहुंचे SDM ऑफिस , रैली निकाल कर CM को सौंपा ज्ञापन

- सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए खुद स्टाफ रखने पर करीब डेढ़ से दो लाख खर्च।

- सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए खुद स्टाफ रखने पर करीब डेढ़ से दो लाख खर्च।

- एक कर्मचारी को 25 हजार से 50 हजार रुपए तक भुगतान।

यह भी पढ़े : नक्सलियों के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश , लाखों के तेन्दूपत्तों को किया आगे के हवाले

नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल करने रखी टीम

डिजिटल जमाने में अपडेट रहने के लिए नेताओं ने अपने सोशल मीडिया, ट््वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म पर सक्रियता के लिए खुद के खर्चे पर युवाओं की टीम रखी है। इससे भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। (CG Breaking News) कांग्रेस और भाजपा के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने इसके लिए अपनी टीम रखी हैं, जो समसामयिक विषयों पर तत्काल टीका-टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करती है। मंत्रियों और विधायकों ने भी अपनी अलग से टीम रखी है। इसके पीछे हर महीने 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। हर टीम में तीन से चार लोगों को रोजगार मिल रहा है।

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली की चपेट में आए मां-बेटे , अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत, देखें VIDEO


युवाओं की टीम तैनात

भाजपा ने तो कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कॉल सेंटर भी बनाए हैं। जहां प्लेसमेंट पर करीब 8 से 10 युवाओं को तैनात किया गया है, (CG news Update) जो पार्टी द्वारा जारी किए जाने वाले संदेश लोगों को फोन कर बताते हैं। इसके अलावा पार्टी की होने वाली बैठकों की सूचना भी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को देते हैं।


पार्टी के आफिस कार्य के लिए कुछ लोगों को मानदेय पर तैनात किए गए हैं। कुछ कर्मियों को प्लेसमेंट पर रखे गए हैं। सोशल मीडिया के संचालन के लिए नेताओं ने अपने खुद की टीम रखी हैं, जिनका भुगतान वे खुद करते हैं।
- नरेश गुप्ता, प्रदेश कार्यालय मंत्री, भाजपा


संगठन का काम पार्टी के कार्यकर्ताओं से लिया जाता है। इसके अलावा वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया की टीम भी रखते हैं। इनका भुगतान वे स्वयं करते हैं।
जयवर्धन बिस्सा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल