13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने CG विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज, 90 सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा, प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन

Chhattisgarh Election 2023 : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। बुधवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई

2 min read
Google source verification
BJP ने CG विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज, 90 सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा,  प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन

BJP ने CG विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज, 90 सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा, प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन

रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। बुधवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली। बैठक में प्रदेश भी सभी 90 सीटों की स्थिति और वहां की चुनौतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने प्रदेश की सभी 90 सीटों को चार केटेगरी में बांटा है।

जिसमें ए, बी, सी, डी हैं। ए केटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां भाजपा हमेशा जीतती रही है। बी केटेगरी में वे सीटें जिसमें भाजपा एक-दो बार हारी है। इसी तरह सी केटेगरी में दो से तीन-चार बार हारी सीटों को शामिल किया गया। जबकि डी केटेगरी में ऐसे सीटों को शामिल किया गया है, जहां भाजपा ने कभी जीती ही नहीं हैं।

कुल मिलाकर एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारने का मापदंड तय किए गए। बैठक में राजनाथ सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव सहप्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल सहित संगठन के अन्य नेता भी शामिल थे

सीटों की स्थिति के हिसाब से तय होंगे प्रत्याशी

बैठक में तय किया गया कि ए, बी, सी और डी के हिसाब से चुनावी रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। साथ ही सीटों की स्थिति को देखते हुए प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे, ताकि विधानसभा चुनाव में 55 पार का आंकड़ा छू सकें। सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रदेश की करीब आधी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं से चर्चा की। इस दौरान टिकट वितरण के अलावा सीटों के सियासी समीकरण, विधायकों और नेताओं के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुई।

इन सीटों पर हो सकती है प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

कोंटा, सीतापुर, खरसिया, जैजेपुर, पामगढ़, कोरबा, मरवाही, पाली तानाखार, और दुर्ग ग्रामीण जैसी सीटें हैं। यहां मजबूत दावेदारों को इशारा कर दिया गया है कि चुनाव की तैयारी शुरू करें। जैसे- आयकर, अपनी और पारिवारिक संपत्ति विवरण, आपराधिक प्रकरणों की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और प्रमाण पत्र जैसी जानकारी संग्रहित करने कहा गया है। साथ ही सारी जानकारी पुख्ता और दस्तावेजी रहे, ताकि नामांकन पत्र रद्द होने जैसी स्थिति न आए।

यह भी पढ़ें : 27 फीसदी आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज का हल्ला बोल, हो सकता है बड़ा आंदोलन

इस बार जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा

पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा 20 से 25 ऐसी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शीघ्र कर सकती है। जहां भाजपा हर चुनाव में कमजोर रही है। पार्टी ने इस बार जाति समीकरण को पूरी तरजीह देकर चयन प्रक्रिया अपनाई है। जहां भाजपा कमजोर है वहां प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पिछली बार के मुकाबले इस बार जल्दी किया जाएगा। पार्टी का मानना है कि इससे उन सीटों पर भाजपा के प्रति सियासी माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Good News :बेरोजगारों को सरकार दे रही है सुनहरा मौका,शुरू कर सकते खुद का बिजनेस, बस यहां करना होगा अप्लाई

सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रदेश की हारीं हुई 76 सीटों पर फोकस किया गया। कम अंतर से हारी सीटों पर पुराने चेहरों को टिकट दिया जा सकता है। वर्तमान 13 विधायकों में से ज्यादातर को अभयदान देने पर निर्णय लिया गया है। टिकट वितरण में उम्र सीमा भी लागू की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार करीब 53 सीटों पर एकदम नए चेहरों को चुनाव में उतारा जाएगा