
अर्नब की गिरफ्तारी के विरोध में भाजयुमो ने मौन रहकर विरोध-प्रदर्शन किया
रायपुर. महाराष्ट्र पुलिस द्वारा टीवी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी को पुराने आत्महत्या मामले में घर मे घुसकर गिरफ्तार करने के विरोध में शुक्रवार को भाजयुमो ने कलेक्ट्रेट चौक स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के समक्ष भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व भाजयुमो अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में मौन विरोध-प्रदर्शन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लोकतंत्र की हत्यारी महाराष्ट्र की कांग्रेस शिवसेना युति सरकार को निर्देशित करें कि वह पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर दबाव पूर्ण कार्यवाही रोके, अन्यथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसे सरकार को बर्खास्त करे।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि अर्नब गोस्वामी लगातार कांग्रेस और शिवसेना के अवैध कार्यों को विभिन्न मंचों पर उठाते आ रहे हैं। उससे बदला लेने की नीयत से महाराष्ट्र सरकार ने उसके खिलाफ कार्यवाही की है। प्रदर्शन में अनुराग अग्रवाल, महामंत्री द्वय अमित मैशरी, सचिन मेघानी, अमरजीत छाबड़ा, डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी, रयाज अहमद, हुसैन असरफ, नरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
06 Nov 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
