
सट्टे के पैसों के लिए दो गट में खुनी संघर्ष...आक्रोशित युवक ने सारेआम किया चाकू से हमला, दहशत आए में लोग
तिल्दा-नेवरा . रविवार की रात सट्टे की रकम को लेकर यहां दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पक्ष का आरोप है कि नंदू लालवानी और उसके लोगों ने थाने में भी पुलिस के सामने उनके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
बीती रात हुई घटना के पीछे सट्टे के पैसे के लेनदेन को कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि तुलसी निवासी गोलू वर्मा सट्टा खेलता था। इसमें वह बूरी तरह बर्बाद भी हो गया था। सट्टे में हारे पैसे को चुकाने उसे अपने खेत भी बेचने पड़े थे।
बाद में वह सट्टे में करीब 3 करोड़ रुपए जीत गया। इस पैसे की वसूली के लिए वह नंदू को तगादा करने लगा। इस दौरान उसने करीब 50 लाख रुपए का भुगतान भी उसे किया। लेकिन शेष रकम मांगने पर वह और उसके लोग गोलू को थाने में बंद करा देने की धमकी देने लगे। बीती रात गोलू अपने साथी के साथ पैसे के लिए नंदू के पास जा रहा था तो संत कंवर राम चौक पर नंदू लालवानी उसका बेटा बबन और परिवार की महिलाएं वॉक कर रही थी। इसी बीच नंदू लालवानी ने सभी को देख लिया और विवाद हो गया। उसके बाद नंदू लालवानी का पूरा परिवार पैसे मांगने वालों पर टूट पड़े।
इसी बीच नंदू ने अपने गुर्गों को भी वहां बुला लिया। फिर दोनों गुटों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। संघर्ष के चलते होटल संचालक जैकी पर लालवानी गुट के किसी व्यक्ति ने तेज धार वाली वस्तु से हमला कर दिया।
खबर मिलने के बाद जैकी की मां भी मौके पर पहुंची और घायल बेटे को लेकर थाने पहुंच गई। इसी बीच नंदू लालवानी भी अपने बेटे और महिलाओं को लेकर अपने गुर्गों के साथ थाने पहुंच गया। पहले तो उन लोगों ने थाने के अंदर पुलिस के सामने जमकर हंगामा मचाया।
फिर दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी देकर गलीज गलौज करने लगे। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में पुलिस ने जैकी की रिपोर्ट पर नंदू लालवानी, अविनाश उर्फ बबन और 4 अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। इसी प्रकार नंदू की रिपोर्ट पर दीपक मेघानी, नानक विकास और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
दबंगई किसी की बर्दास्त नहीं की जाएगी। हमने दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।
डीडी मानिकपुरी, सब इंस्पेक्टर, तिल्दा-नेवरा
Updated on:
19 Sept 2023 07:57 pm
Published on:
19 Sept 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
