2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल

- कुदरती नजारों के बीच नववर्ष सेलिब्रेशन

2 min read
Google source verification
बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल

बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल,बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल,बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल

दिनेश यदु @ रायपुर.नए वर्ष (new year celebration) के जश्न में भले ही अभी 7 दिन बचे हों, लेकिन अभयारण्यों में अधिकांश रिसॉर्ट व होटलें पूरी तरह बुक हो चुके हैं। इनमें बारनवापारा वन्यप्राणी अभयारण्य (Baranvapara Wildlife Sanctuary) में सैलानियों ने 15 दिन पहले ही अपने लिए बुकिंग कर लिए है। डीएफओ मयंक अग्रवाल (DFO Mayank Agarwal) ने बताया कि फिलहाल अभयारण्य में हमारे रिसॉर्ट व होटल ही नहीं, बल्कि निजी होटल भी सौ फीसदी तक बुक हो चुके हैं। बलौदाबाजार वनमंडल (Balodabazar Forest Division) में आने वाले बारनवापारा वन्यप्राणी अभयारण्य में अब 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक एक भी कमरा खाली नहीं है।
बारनवापारा में ये खास
इस अभ्यारण्य में जंगल, पहाड़ व समतल क्षेत्र में हिरण, काला हिरण, हाथी, तेंदुए, बायसन, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा, सांभर, नीलगाय, जंगली श्वान और ब्लैक बक्स के साथ कई प्रकार के पक्षियों जैसे – बगुले, बुलबुल, इरगेट्स और तोता आदि को प्राकृतिक रूप से विचरण करते देखा जा सकता है।
धार्मिक स्थल
बारनवापारा अभयारण्य के 13 किलोमीटर दूर तुरतुरिया है, जहां पर वाल्मिकी आश्रम है। ऐसी मान्यता है कि सीता अपने वनवास काल में अपने पुत्रों लव और कुश के साथ यहीं थी।

यह भी पढ़ें - बंगाल टाइगर, दरियाली घोड़ा की संख्या बढ़ी, हिमालयन भालू की घटी
https://bit.ly/3WwphlW
यह भी पढ़ें -नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग
https://bit.ly/3BNdcB0
यह भी पढ़ें - नीलगिरी की नई किस्म से नहीं गिरेगा जलस्तर, 36 हजार एकड़ में रोपेंगे पौधे
https://bit.ly/3V5AkS0
यह भी पढ़ें - आधी अधूरी ट्रेनिंग, छत्तीसगढ़ी नहीं सीख सके विदेशी पक्षी
https://bit.ly/3PkaybF
यह भी पढ़ें - जीवन उपयोगी पौधों की विद्यार्थी भी ले रहे जानकारी https://bit.ly/3uwixZn

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu @ Patrika Raipur

अभयारण्य में ये है कमरों की कीमत
- मचान - डबल बेड, एसी - 3000
- एन सीरीज - डबल बेड, नॉन-एसी- 2500
- 7एबी 2 डबल बेड, 2 कमरे और 1 ड्राइंग रूम, नॉन-एसी - 2000
- 8एबी 2 डबल बेड, 2 कमरे और 1 ड्राइंग रूम, नॉन-एसी 2000
- बार सफारी - डबल बेड, नॉन-एसी - 1500
-6ए और 6बी - 2 डबल बेड, नॉन-एसी- 1000
-2(ए,बी,सी) डबल बेड, गैर-एसी- 800
- छात्रावास 8 बिस्तर (प्रति बिस्तर 250 रुपए ) 2000 रुपए
- हेरिटेज 2 बेडरूम डबल बेड, गैर-ए.सी., रेडियो, 1 भोजन कक्ष,रसोई, आंगन, गली और ड्राइवर का कमरा और 1 चेकर (रसोइया)- 6000 रुपए
भ्रमण के लिए वाहनों की कीमत
- ओपन जिप्सी (6 सीटर) - 30 किमी - 1:30 घंटा- 1300 रुपए
- जेनॉन (12 सीटर) - 30 किमी 1:30 घंटा- 1800 रुपए
- साइकिल से पक्षी देखना 5 किमी 2:30 घंटा 100 रुपए - गाइड चार्ज 200 रुपये