26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड ने भेजी व्हाट्सएप पर फोटो तो बॉयफ्रेंड बोला – सिर्फ इससे काम नहीं चलेगा फिर…

गर्लफ्रेंड की अश्लील मैसेज और फोटो पोस्ट कर किया ब्लैकमेल

2 min read
Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक युवक ने युवती को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। कुछ दिनों बाद जब युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया तो उसे लगातार चैटिंग करने लगा। फेसबुक पर इतनी बातें होने लगी की युवती से उसका व्हाट्सप्प नंबर ले लिया। इसके बाद उसने युवती को प्यार का इजहार करते हुए शादी का झांसा देते हुए अकेले मिलने का मैसेज किया। लेकिन जब युवती उसे लगातार मना करने लगी तो उसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर अश्लील मैसेज और फोटो पोस्ट करने लगा।

यह मामला कोरिया जिले के सोनहत थानांतर्गत ग्राम अमहर का है। कॉलरी कर्मचारी किशोर कुमार (36) ने एक युवती से दोस्ती करने उसके फेसबुक पर फे्रंड रिक्वेस्ट भेजा था। युवती ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया तो कॉलरीकर्मी ने युवती का व्हाट्सएप नंबर मांग लिया। व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर मिलते ही दोनों के बीच चैटिंग होने लगी।
कुछ ही दिन बाद कॉलरी कर्मचारी युवती को शादी का प्रलोभन देकर अकेले में बुलाने की कोशिश करने लगा। युवती ने युवक से अकेले में मिलने से हर बार मना कर दिया। इसके बाद कालरीकर्मी उसके फेसबुक और व्हाट्सएप पर भद्दे-भद्दे पोस्ट करने लगा। वह युवती के फेसबुक पर अश्लील मैसेज भी पोस्ट कर रहा था।


युवती ने फेसबुक पर जब पोस्ट देखा तो चरचा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अमहर गांव पहुंची और घेराबंदी कर कालरी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 506, 509ख एवं 67 एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध कर जिला न्यायालय में पेश किया गया। यहां से आरोपी किशोर को जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में एएसआई बीरबल राजवाड़े, संतोष सिंह, राजीव महेश, अमित त्रिपाठी, केशव सोनवानी आदि शामिल थे।

चार महीने पहले हुई थी दोस्ती थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि युवती के अनुसार करीब 4 महीने पहले आरोपी ग्राम अमहर थाना सोनहत से फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने वाट्सएप नंबर व फोन नंबर लिया और बातचीत करता था। इसी बीच युवक ने उसे शादी का प्रस्ताव भेजा था। इनकार करने पर उसने फेसबुक व व्हाट्सएप पर उसके बारे में भद्दा-भद्दा और फोटो को पोस्ट कर दिया था।